लंदन में हुए कत्ल का पूरा सच, भारतीय महिला की कैसे उसके पति ने की हत्या?

Murder Case: 24 वर्षीय भारतीय महिला हर्षिता ब्रेला का शव पूर्वी लंदन के इलफोर्ड में ब्रिसबेन रोड पर खड़ी सिल्वर वॉक्सहॉल कोर्सा कार की डिग्गी में से मिला. हत्या की जांच में पता चला कि हर्षिता का वैवाहिक जीवन बेहद तनावपूर्ण था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आरोपी की तलाश जारी है.;

( Image Source:  X- @NorthantsPolice )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 20 Nov 2024 1:39 PM IST

Murder Case: 11 नवंबर की सुबह, पूर्वी लंदन के इलफोर्ड में ब्रिसबेन रोड पर खड़ी सिल्वर वॉक्सहॉल कोर्सा कार की डिग्गी से एक शव बरामद हुआ. यह शव 24 वर्षीय भारतीय महिला हर्षिता ब्रेला का था. हर्षिता दिल्ली में जन्मी थीं और पिछले साल अगस्त में पंकज लांबा से शादी के बाद अप्रैल 2023 में यूनाइटेड किंगडम (यूके) चली गई थीं.

कुछ दिन पहले, नॉर्थम्पटनशायर में अपने घर से गायब हुई हर्षिता की खबर ने उनके परिवार को चिंता में डाल दिया. 13 नवंबर को परिवार ने पुलिस से संपर्क किया. 14 नवंबर की सुबह इलफोर्ड में उनका शव मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को हत्या की जांच में बदल दिया.

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट: गला घोंटकर हत्या का खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि हर्षिता की हत्या गला घोंटकर की गई थी. पुलिस ने बताया कि यह हत्या संभवतः उनके पति पंकज लांबा ने की, जो हत्या के तुरंत बाद देश छोड़कर भाग गया.

पुलिस का मानना है कि पंकज ने पहले हर्षिता का शव कार की डिग्गी में छिपाया और फिर इसे 145 किलोमीटर दूर इलफोर्ड ले गया. सीसीटीवी फुटेज में सिल्वर वॉक्सहॉल कोर्सा कार देखी गई, जिसे शव ले जाने के लिए इस्तेमाल किया गया.

पुलिस ने बयान जारी कर कहा

"हमारा मानना है कि हत्या नॉर्थम्पटनशायर में हुई और लाश को पूर्वी लंदन ले जाया गया." इस मामले की जांच में 60 से अधिक जासूस लगे हुए हैं, जो घर-घर जाकर पूछताछ, संपत्तियों की तलाशी और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.

हत्या की जांच में पता चला कि हर्षिता का वैवाहिक जीवन बेहद तनावपूर्ण था. सितंबर में, घरेलू हिंसा की घटनाओं के बाद घरेलू हिंसा संरक्षण आदेश (DVPO) जारी किया गया था. बावजूद इसके, हिंसा का खतरा बना रहा. पड़ोसियों ने बताया कि हर्षिता और पंकज के घर से अक्सर झगड़ों की आवाजें आती थीं. एक पड़ोसी ने कहा, "हमने एक बहस सुनी थी, जिसमें महिला बेहद डरी हुई लग रही थी."

परिवार ने की न्याय की गुहार

दिल्ली में रहने वाले हर्षिता के पिता सतबीर ब्रेला ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी का शव घर लाया जाए और मेरे दामाद को सख्त सजा मिले." हर्षिता की बहन सोनिया डबास ने अपने दर्द को व्यक्त करते हुए कहा, "वह मेरे जीवन का हिस्सा थी. अब उसके बिना मैं अधूरी हूं."

घरेलू विवाद का कारण

परिवार के अनुसार, पंकज अक्सर शिकायत करता था कि हर्षिता अपनी मां से ज्यादा बात करती थी या समय पर खाना नहीं बनाती थी. अगस्त में हर्षिता ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि वह पंकज के हिंसक व्यवहार के कारण घर छोड़ रही है.लेकिन शादी बचाने की उम्मीद में वह वापस लौट आई.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंकज की तलाश जारी है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी ने हत्या के दिन कॉर्बी और इलफोर्ड के बीच पंकज को देखा हो या किसी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पता हो, तो तुरंत जानकारी दें.

Similar News