फेमस TikToker, पति और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या, पूरे परिवार का प्लास्टिक में लिपटा मिला शव

मेक्सिको में सोशल मीडिया जगत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। मशहूर TikTok स्टार, उनके पति और दो बच्चों के शव प्लास्टिक में लिपटे मिले. पुलिस ने बताया कि हत्या का तरीका कार्टेल स्टाइल था, जिसमें पूरे परिवार को बेरहमी से खत्म किया गया. यह घटना न सिर्फ सोशल मीडिया को हिला रही है बल्कि मेक्सिको में ड्रग कार्टेल की खौफनाक मौजूदगी की तरफ भी इशारा कर रही है.;

( Image Source:  Social Media )

मैक्सिको के ग्वाडलजारा शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मशहूर TikTok इंफ्लुएंसर एस्मेराल्डा फेरर गरिबाय (32), उनके पति रोबर्टो कार्लोस गिल लिसेआ (36), 13 वर्षीय बेटे गाएल सैंटियागो और 7 वर्षीय बेटी रेजिना के शव एक पिकअप ट्रक से बरामद हुए. सभी के शव प्लास्टिक में लिपटे मिले, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह मामला कार्टेल हिंसा से जुड़ा हो सकता है. एस्मेराल्डा सोशल मीडिया पर लग्जरी लाइफस्टाइल और नार्को-कोरिडोस (ड्रग कार्टेल्स पर आधारित गाने) पर वीडियो पोस्ट करने के कारण पहले से ही सुर्खियों में रहती थीं.

घटना का खुलासा कैसे हुआ?

प्रॉसिक्यूटर अल्फोंसो गुटिएरेज सैंटिलान ने बताया कि ट्रक के रास्ते की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर जांच टीम को एक ऑटो रिपेयर शॉप तक सुराग मिला. वहां से खून के धब्बे, गोलियों के खोखे और अन्य बैलिस्टिक सबूत बरामद हुए. शुरुआती जांच में यह निष्कर्ष निकला कि परिवार की हत्या उसी वर्कशॉप में की गई और बाद में शवों को ट्रक में डालकर दूसरी जगह छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा, 'हालांकि फॉरेंसिक रिपोर्ट आनी बाकी है, लेकिन बैलिस्टिक और खून के सबूत लगभग साफ तौर पर पुष्टि करते हैं कि हत्या इसी जगह पर हुई.'

संदिग्धों की गिरफ्तारी और रहस्यमयी अपहरण

जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया. हेक्टर मैनुएल वाल्डिविया मार्टिनेज और एक व्यक्ति जिसे 'एल चीनो' के नाम से जाना जाता है. हालांकि सबूतों की कमी के कारण दोनों को रिहा कर दिया गया. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. जैसे ही दोनों व्यक्ति प्रॉसिक्यूटर ऑफिस से बाहर निकले, उन पर सशस्त्र गिरोह ने घात लगाकर हमला किया. इस दौरान 'एल चीनो' किसी तरह बच निकला, लेकिन बाकी तीन लोग अब तक लापता हैं. प्रॉसिक्यूटर ब्लांका ट्रूजिलो ने खुलासा किया कि हमलावर पिछले दो घंटे से बाहर घात लगाए बैठे थे और उनकी योजना बेहद सुनियोजित थी.

TikTok पर दिखाती थीं आलीशान जिंदगी

एस्मेराल्डा गरिबाय के TikTok पर 44,000 से अधिक फॉलोअर्स थे. वह अक्सर लग्जरी ब्रांड्स जैसे डियोर, गुच्ची और लुई विटॉन के प्रोडक्ट्स, महंगी गाड़ियां, कॉस्मेटिक सर्जरी और शानदार छुट्टियों के वीडियो शेयर करती थीं. वह कई बार ऐसे गानों पर लिप-सिंक करती नजर आईं जिन्हें ड्रग कार्टेल्स की जीवनशैली को महिमामंडित करने के लिए जाना जाता है. कुछ वीडियो में उनके पति की कार्टेल से कथित संबंधों के संकेत भी मिलते थे. जांच एजेंसियों का मानना है कि यही उनकी मौत की वजह बन सकता है.

Similar News