Facebook, Insta., WhatsApp और ChatGPT हुई ठप! कैसी हो जाएगी सोशल मीडिया के बिना दुनिया?
दुनिया भर में Facebook, Instagram और WhatsApp डाउन है. यूजर्स किसी को मैजेस तक भेज नहीं पा रहे हैं क्योंकि इसमें काफी समय लग रहा है. वहीं सोशल मीडिया X पर लोग शिकायत कर रहे हैं. कंपनी ने यूजर्स को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी Facebook और Instagram की सर्विस डाउन हो गई थी और काफी घंटों तक यूजर्स को परेशानी हुई.;
Meta Services Globally Down: दुनिया भर में टेक कंपनी मेटा (Meta) की सर्विस बुधवार रात से डाउन है. Facebook, Instagram, WhatsApp और ChatGPT यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स किसी को मैजेस तक भेज नहीं पा रहे हैं क्योंकि इसमें काफी समय लग रहा है. वहीं सोशल मीडिया X पर लोग शिकायत कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के 50 हजार यूजर्स और इंस्ट्राग्राम के 23 हजार यूजर्स को इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है. कहा जा रहा है कि यह टेक्निकल इशू की वजह से हुआ है. बता दें कि ChatGPT तो अभी भी डाउन पड़ा हुआ है.
मेटा ने क्या कहा?
सर्विस के डाउन होने पर यूजर्स ने कंपनी से शिकायत की. इसके बाद मेटा ने एक बयान जारी किया कि कई यूजर्स को हमारा ऐप यूज करने में परेशानी हो रही है. हम समस्या का समाधान निकालने में लगे हुए हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इसे सही कर लेंगे. साथ ही कंपनी ने यूजर्स को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी Facebook और Instagram की सर्विस डाउन हो गई थी और काफी घंटों तक यूजर्स को परेशानी हुई.
सोशल मीडिया के बिना कैसी होगी दुनिया?
आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है. अब Facebook, Instagram और WhatsApp के बिना किसी भी व्यक्ति का काम नहीं चल सकता. ऑफिस, स्कूल-कॉलेज, बिजनेस, सरकारी कामकाज समेत अन्य कामों में इन प्लेटफॉर्म से काम होता है. वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर कोई भी जानकारी हम एक साथ एक ही समय में लोगों तक पहुंचा सकते हैं. किसी गांव में बैठे व्यक्ति को कुछ सेकेंड में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भेजने की सुविधा इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलती है. वहीं ChatGPT से मुश्किल से मुश्किल सवालों के जवाब कुछ ही पलों में मिल जाते हैं.
अगर सोशल मीडिया न हो तो जीवन पिछड़ा सा लगने लगेगा. Instagram ने हजार करोड़ों लोगों को रोजगार दिया है. वीडियो क्रिएट करके, किसी ब्रांड का प्रमोशन करके और बतौर इंफ्लुएंसर यूजर्स महीने में लाखों में कमाई कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो इसे अपने करियर के रूप में भी चुन लिया है. इंस्टाग्राम पर कुछ सेकेंड की रील बनाने पर भी इंफ्लुएंसर को हजारों रुपये मिलते हैं. यूट्यूब पर सिर्फ ब्लॉगिंग करके लोगों रातों-रात स्टार बन रहे हैं. अगर सोशल मीडिया न हो तो बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे.
एक्स पोस्ट में यूजर्स ने की शिकायत
वॉट्सऐप, फेसबुक, ChatGPT और इंस्टाग्राम डाउन होने पर यूजर्स ने एक्स पोस्ट में इस मुद्दे को उठाया. ग्लोबल लेवल पर मेटा ट्रेंड करने लगा. सर्विस बंद होने की समस्या डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों जगह पर थी. रात 11.45 बजे के बाद से धीरे-धीरे तीनों प्लेटफॉर्म ने काम करना शुरू किया. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि ChatGPT की सर्विस अभी भी डाउन पड़ी हुई है. ओपनएआई के एक इंजीनियर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "हमारे पास डॉट ओपेनएआई डॉट कॉम और चैटजीपीटी में लॉग इन करने में प्रॉब्लम की रिपोर्ट सामने आई है. हम समस्या का लगा लिया है और उसे सही करने पर काम चल रहा है.