अश्लील पोज़ और कैप्शन में...Porn साइट पर PM की तस्वीरें पोस्ट होने पर भड़की Meloni, बोलीं- दोषियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की तस्वीरें एक पोर्न वेबसाइट पर पोस्ट होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मेलोनी ने इसे अपनी गरिमा और पद की गंभीर अवमानना बताया. उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की शर्मनाक हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. घटना के बाद इटली की एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं.;
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने उनकी और अन्य महिलाओं की एडिट की गई आपत्तिजनक तस्वीरें एक पोर्नोग्राफिक वेबसाइट पर डाले जाने की कड़ी निंदा की है. मेलोनी ने इस शर्मनाक कृत्य पर कहा कि वह 'घृणा से भर गई हैं' और दोषियों को 'कड़ी से कड़ी सज़ा' देने का वादा किया.
यह मामला तब सामने आया जब मेलोनी की बहन एरियाना मेलोनी, विपक्ष की नेता एली श्लाइन, मशहूर इन्फ्लुएंसर किआरा फेराग्नी और यूरोपीय संघ की सांसद एलेसांद्रा मोरेत्ती की एडिट की गई तस्वीरें एक पोर्न साइट Phica पर पाई गईं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर करीब 7 लाख सब्सक्राइबर थे. हालांकि, विवाद बढ़ने पर साइट को उसके संचालकों ने बंद कर दिया.
बिना सहमति के बदली गई तस्वीरें
रिपोर्ट के मुताबिक, इन महिलाओं की तस्वीरों को उनकी सहमति के बिना एडिट किया गया था. इन पर ज़ूम इन कर अश्लील पोज़ और अभद्र कैप्शन जोड़े गए थे. खास बात यह रही कि इन हाई-प्रोफाइल महिलाओं की फेक तस्वीरें साइट के 'VIP सेक्शन' में डाली गई थीं.
मेलोनी ने कहा कि 'मैं जो कुछ हुआ है उससे घृणा से भर गई हूं. मैं उन सभी महिलाओं के साथ एकजुटता और समर्थन प्रकट करती हूं जिन्हें अपमानित, अपशब्दों से नीचा दिखाया गया और इस तरह से उनका सम्मान छीना गया. महिलाओं की गरिमा पर हमला असहनीय है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 में भी ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्हें लगता है कि किसी महिला की गरिमा को कुचलना सामान्य है. उन्होंने कहा कि 'यह बेहद निराशाजनक है कि अभी भी ऐसे लोग हैं जो महिलाओं पर कीबोर्ड या गुमनामी की आड़ में सेक्सिस्ट और घटिया हमले करना ठीक समझते हैं. टेक कंपनी Meta ने भी "Mia Moglie" नाम के एक फेसबुक अकाउंट को हटा दिया है, जहां पुरुष अपनी पत्नियों या अन्य महिलाओं की निजी तस्वीरें साझा करते थे. इस ग्रुप में 32,000 से अधिक सदस्य थे.
पुलिस जांच और महिला नेताओं की शिकायतें
डेमोक्रेटिक पार्टी की कई महिला नेताओं ने इस मामले को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी की नेता वैलेरिया कैंपाग्ना ने फेसबुक पर लिखा कि मैं घृणा, गुस्से और निराशा से भरी हुई हूं. सिर्फ मेरी स्विमसूट वाली तस्वीरें ही नहीं बल्कि मेरे निजी और सार्वजनिक जीवन के पलों को भी यहां डाला गया. उनके नीचे बेहद गंदे और हिंसक कमेंट्स थे. मैं चुप नहीं रह सकती क्योंकि यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हम सबके बारे में है. यह हमारे आज़ाद, सम्मानित और बिना डर के जीने के अधिकार के बारे में है.