VIDEO: ढाका एयरपोर्ट पर भीषण आग, हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में मचा हड़कंप; सभी उड़ानें रद्द
ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई. आग लगते ही सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई को दूसरे हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया. 36 दमकल यूनिट आग बुझाने में जुटी हैं.;
शनिवार दोपहर बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके बाद सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया. आग लगने की यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे गेट नंबर 8 के पास हुई, जिससे पूरे एयरपोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई.
आग इतनी भयावह थी कि इसे बुझाने के लिए फायर सर्विस की 36 टीमें मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी रहीं. अधिकारियों के मुताबिक, घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.
36 दमकल टीमें जुटीं, कई एजेंसियां बचाव कार्य में शामिल
फायर सर्विस प्रवक्ता तल्हा बिन जसीम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कुल 36 यूनिट्स तैनात की गई हैं. वहीं, बांग्लादेश की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने जानकारी दी कि इस अभियान में कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. जिनमें बांग्लादेश सिविल एविएशन अथॉरिटी, फायर सर्विस, नेवी और एयरफोर्स शामिल हैं. दो फायर यूनिट्स एयर फोर्स से और दो प्लाटून बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) से भी इस ऑपरेशन में सहायता के लिए भेजे गए हैं.
एयरपोर्ट डायरेक्टर बोले- 'सभी विमान सुरक्षित हैं'
एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक मोहम्मद मसूदुल हसन मसूद ने आग की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी आपातकालीन कदम उठाए गए हैं. हमारे सभी विमान सुरक्षित हैं. जैसे-जैसे स्थिति विकसित होगी, हम आगे अपडेट देते रहेंगे. एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने भी कहा कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.
उड़ानें रद्द, कई विमान दूसरे शहरों की ओर डायवर्ट
आग लगने के बाद हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. कई इनबाउंड फ्लाइट्स को चटगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और सिलहट के उस्मानी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरफील्ड को शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा, ताकि बचाव कार्य सुरक्षित तरीके से पूरा किया जा सके.
प्रशासन ने यात्रियों से की अपील
अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन पर ही भरोसा करें. एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि जब तक सुरक्षा पूरी तरह बहाल नहीं हो जाती, तब तक किसी भी उड़ान को अनुमति नहीं दी जाएगी.