रूस में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, जापान में आई सुनामी, खाली कराया गया फुकुशिमा परमाणु प्लांट; देखें डराने वाले Videos
रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार सुबह 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. USGS के अनुसार, भूकंप उथली गहराई पर था, जिससे सुनामी का खतरा बढ़ गया. जापान और हवाई के लिए अलर्ट जारी किया गया है. सोशल मीडिया पर भूकंप के भयावह वीडियो सामने आए हैं, लेकिन अभी तक जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.;
रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार सुबह एक ज़ोरदार भूकंप दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 मापी गई. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से 133 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था और इसकी गहराई 74 किलोमीटर थी. इस शक्तिशाली भू-गति ने इलाके में ज़मीन को हिला कर रख दिया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई.
इसके बाद हवाई और जापान ने सुनामी का अलर्ट जारी किया गया. अब जापान और कुरील आइलैंड में सुनामी आ गई है. इसके साथ ही जापान के फुकुशिमा परमाणु प्लांट को भी खाली करा दिया गया है.
भूकंप के तुरंत बाद रूस के साथ-साथ जापान और अमेरिका के हवाई द्वीप समूह के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने प्रशांत तटों पर एक मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई है. अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, हवाई में समुद्र के जलस्तर में असामान्य परिवर्तन की संभावना है, जिसके चलते तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि फिलहाल किसी भी देश में जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.
वीडियो में कैद हुए भूकंप के भयावह पल
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो इस आपदा की गंभीरता को दर्शाते हैं. एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक घर के अंदर फर्नीचर हिलने लगता है, दीवारें थरथराती हैं और लोगों की चीखें गूंजने लगती हैं.
कुछ वीडियो में बहुमंज़िला इमारतें झूलती नज़र आती हैं. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, कई जगहों पर संरचनात्मक नुकसान की रिपोर्ट मिली है, हालांकि किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है.
अलर्ट पर स्थानीय प्रशासन
रूसी प्रशासन ने तुरंत आपात सेवाओं को सक्रिय कर दिया है. भूकंप प्रभावित इलाकों में बचाव दल भेजे गए हैं और नागरिकों को ऊंचे स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है. स्कूल, दफ्तर और सार्वजनिक परिवहन स्थगित कर दिए गए हैं.
जापान और हवाई में भी तटीय गांवों में लोगों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि उथले भूकंपों में सुनामी की आशंका अधिक होती है, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो जाती है.
क्या बढ़ रही है 'पैसिफिक रिंग ऑफ फायर' की गतिविधि?
कामचटका प्रायद्वीप 'पैसिफिक रिंग ऑफ फायर' नामक भूकंपीय क्षेत्र का हिस्सा है, जो दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप और ज्वालामुखी बेल्ट में से एक है. वैज्ञानिक इस भूकंप को इस क्षेत्र में बढ़ती भूगर्भीय गतिविधियों का संकेत मान रहे हैं. हाल के वर्षों में अलास्का, जापान और इंडोनेशिया जैसे इलाकों में भी तीव्र भूकंप आए हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर सतर्कता की जरूरत महसूस की जा रही है.