इस अरबपति की मंगेतर को टकटकी लगाकर देख रहे थे मार्क जुकरबर्ग, वीडियो हो गया वायरल

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मेटा के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग एक महिला को घूरते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इसे मीम्स करार दिया गया है. यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है और इसके साथ कई मीम्स भी बने हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

Jeff Bezos fiance Lauren Sanchez: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मेटा के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग एक महिला को घूरते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इसे मीम्स करार दिया गया है. यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है और इसके साथ कई मीम्स भी बने हैं. तस्वीर में जिस महिला को ज़ुकरबर्ग घूरते हुए दिखाई दे रहे हैं, वह अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेश सांचेज हैं. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई और यूजर्स ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ और अमेजन के मालिक जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेश सांचेज के साथ पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प दृश्य सामने आया, जिसमें लॉरेश सांचेज, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग के बीच बैठी दिखाई दीं. इस दौरान मार्क जुकरबर्ग को सांचेज को घूरते हुए देखा गया, जिससे यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

मार्क जुकरबर्ग पर मीम्स वायरल

यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर एक नया मीम बन चुकी है, जिसे यूजर्स मजाक के रूप में शेयर कर रहे हैं. मीम्स में लोग इस दृश्य को लेकर अपनी रचनात्मक और व्यंग्यात्मक प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं. यह घटना दर्शाती है कि सोशल मीडिया पर मामूली सी घटनाएँ भी बड़ी चर्चाओं और मीम्स का कारण बन सकती हैं.

ट्रंप का एयर किश चर्चा में

वहीं राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अपनी पत्नी को दी गई एयर किस का वीडियो भी खूब चर्चा में बना हुआ है. इस समारोह में ट्रंप अपनी पत्‍नी मेलानिया के पास जाते हैं और उन्‍हें किस करने के लिए आगे बढ़ते हैं लेकिन फिर किस करते भी नहीं हैं. इसके बाद एक झटके से पीछे हट जाते हैं. उनका ये अजीब से अधूरा किस मेलानिया को भी असहज कर देता है. कैप लगाई हुई मेलानिया ट्रंप अपने पति के इस रिएक्‍शन से शर्मिंदगी महसूस करती हैं.

Similar News