'लेबनान छोड़ दें भारतीय' इंडियन एम्बेसी ने जारी की सख्त एडवाइजरी

बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी है. एडवाइजरी में कहा गया कि लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय यहां से कहीं ओर चले जाएं. जो लोग किसी वजह से वहां रुके हैं, उन्हें गंभीर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. साथ ही संपर्क के लिए ईमेल cons.beirut@mea.gov.in और आपातकाल के लिए +96176860128 नंबर भी जारी किया गया है.;

Credit- ANI
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 26 Sept 2024 1:02 PM IST

Israel Lebanon conflict: लेबनान में इजरायल के हमले के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं. हाल ही में इजरायल ने हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया था. इस हमले में सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई. इस बीच भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है.

बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी है. एडवाइजरी में कहा गया कि लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय यहां से कहीं ओर चले जाएं. जो लोग किसी वजह से वहां रुके हैं, उन्हें गंभीर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

भारतीयों के लिए एडवाइजरी

दूतावास ने एडवाइजरी में कहा कि लेबनान में रुके सभी भारतीय नागरिक दूतावास के संपर्क में रहें. इसके लिए ईमेल cons.beirut@mea.gov.in और आपातकाल के लिए +96176860128 नंबर भी जारी किया गया है. लेबनान में भारतीय दूतावास की ओर से यह सलाह बुधवार को इजरायल के सेना प्रमुख के बयान के बाद आई है, जिसमें सैनिकों को लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ संभावित जमीनी हमले के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

लेबनान में 4 हजार भारतीय

बेरूत में भारतीय दूतावास की वेबसाइट के अनुसार लेबनान में करीब 4000 भारतीय रहते हैं. इनमें ज्यादातर कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी हैं. वहीं कुछ निर्माण और कृषि क्षेत्र में हैं. इससे पहले दूतावास ने हमास और हिज़्बुल्लाह नेता की मौत के बाद तनाव फैलने के बाद अगस्त में भी ऐसी एडवाइजरी जारी की थी.

इजरायल लगातार कर रहा अटैक

हाल ही में इजरायल ने लेबनान के छह शहरों पर वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल, फिंगरप्रिंट डिवाइसों के जरिए ब्लास्ट किया था. यह हमला हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर किया गया. लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार बुधवार को लगभग 72 लोग और मारे गए और 233 अन्य घायल हो गए. इजरायल हिज़्बुल्लाह के खिलाफ हवाई हमले तेज कर रहा है.

हिज़्बुल्लाह नेता की हत्या

जानकारी के अनुसार मंगलवार (24 सितंबर) को हिज़्बुल्लाह दो वरिष्ठ कमांडरों की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार के लिए शोक मनाने वाले लोग बेरूत के उपनगरीय इलाके में एकत्र हुए. इस दौरान कुछ शोक मनाने वाले लोग आंसू बहा रहे थे. इजराइल ने बताया कि उसके युद्धक विमान दक्षिणी लेबनान और उत्तर में हिजबुल्लाह के गढ़ बेका घाटी को निशाना बना रहे हैं, तथा उसने उत्तरी सीमा पर अभियान के लिए दो अतिरिक्त रिजर्व ब्रिगेडों को तैनात करने की घोषणा की है.

Similar News