नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान क्यों कर रहा है संयुक्त राष्ट्र बैठक की मांग? 5 प्वाइंट्स में जानें अपडेट

इजराइल और लेबनान के बीच जारी युद्ध के बीच हिज्बुल्लाह के चीफ नसरल्लाह की मौत की खबर सामने आई. वहीं अब ईरान ने नसरल्लाह की मौत के बाद 5 दिन के शोक रखने की घोषणा कर डाली है.इसी के साथ-साथ ईरान ने संयुक्त राष्ट्र संघठन (UN) की एक आपात कालीन बैठक बुलाने की मांग की है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 29 Sept 2024 9:10 AM IST

इजराइल और लेबनान के बीच जारी युद्ध के बीच हिज्बुल्लाह के चीफ नसरल्लाह की मौत की खबर सामने आई. वहीं अब ईरान ने नसरल्लाह की मौत के बाद 5 दिन के शोक रखने की घोषणा कर डाली है.इसी के साथ-साथ ईरान ने संयुक्त राष्ट्र संघठन (UN) की एक आपात कालीन बैठक बुलाने की मांग की है. वहीं  नसल्लाह की मौत के बाद अचानक ईरान को संयुक्त राष्ट्र की बैठक करवाने का ख्याल आया है. अब कई सवाल सामने आ रहे हैं कि क्या? दोनों देशों के बीच चल रही इस लड़ाई पर लेबनान विराम लगाने की सोच रहा है. हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं हुआ है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि चीफ के मर जाने के बाद हिम्मत लेबनान अब हिम्मत खो चुका है. जिसके कारण अब संयुक्त राष्ट्र की बैठक बुलाने की मांग की जा रही है टवहीं इजराइल ने शुक्रवार को देर शाम एयरस्ट्राइकर करके लेबनान पर हमला भी किया था. दोनों देशों के बीच जारी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं शनिवार को लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते बताया कि कितने लोग और घायल हुए हैं.

1. हवाई हमले में मारे गए लोग

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इजराइल में हुए हवाई हमले की जानकारी देते हुए कहा कि 33 और लोगों के इस हवाई हमले में मरने की जानकारी सामने आई है. साथ ही 195 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

2. लेबनान के प्रोजक्टाइल से प्रभावित हुआ वेस्ट बैंक

वहीं इजराइल की सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि लेबनान ने प्रोजेक्टाइल को लॉन्च किया था. जिसके कारण वेस्ट बैंक काफी प्रभावित हुआ है. साथ ही कई जगहों पर आग लगने की भी घटनाएं सामने आई है.

3. नसरल्लाह की हत्या ऐतिहासिक

नसरल्लाह की मौत के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री की भी प्रतिक्रिया इस पर सामने आई थी. उन्होंने इसे ऐतिहासिक मोड़ बताते हुए कहा कि 'दुश्मनों के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में हम एक ऐतिहासिक मोड़ पर हैं.'

4. सैकड़ों अमेरिकयों की हत्या के जिम्मेदार

वहीं इस हत्या पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आंतकवादी समूह हिजबुल्लाह ने चार दशक के आतंक के शासनकाल में सैकड़ों अमेरिकियों को मार गिराया था. इन सैकड़ों अमेरिकियों की हत्या का जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि नसरल्लाह की मौत उन अमेरिकियों की मौत के लिए न्याय का एक उपाय है.

5. अब तक इतने लोगों की हुई मौत

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की मौत के जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दो सप्ताह से भी कम समय के अंदर हवाई हमले में 1030 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 156 महिलाएं और 87 बच्चें शामिल है.

Similar News