माइक्रोसॉफ्ट को लगा बड़ा झटका!, रिलीज से पहले कुवैत ने Call of Duty की इस सीरीज को किया बैन

माइक्रोसॉफ्ट को बड़ा झटका लगा है. दरअसल शुक्रवार को कॉल ऑफ ड्यूटी की नई सीरीज गेम को रिलीज किया जाने वाला है. लेकिन इस रिलीज से पहले कुवैत ने इस पर बैन लगा दिया. जिसके बाद कंपनी को सभी प्री-ऑडर्स को कैंसिल कर यूजर्स को पैसे वापस लौटाने होंगे;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 24 Oct 2024 1:23 PM IST

कॉल ऑफ ड्यूटी ऑप्स 6 इराक के तानाशाह पर सद्दाम हुसैन पर बनी इस गेम पर कुवैत में बैन लगा दिया गया है. यह गेम सन 1990 में हुए गल्फ वॉर पर आधारित थी. लेकिन रिलीज से पहले ही इस पर बैन लगा. फिलहाल इस बैन वाली बात को आधिकारिक तौर पर कुवैत ने स्वीकार नहीं किया है. आपको बता दें कि इस गेम को माइक्रोसॉफ्ट की साझेदारी वाली कंपनी एक्टिविजटन ने तैयार किया है.

कंपनी ने इस गेम को लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया था. शुक्रवार को इसकी लॉन्चिंग भी होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही इस पर बैन लगा दिया गया. यह सब उस समय पर हुआ जब कुवैत अभी भी आक्रमण के परिणामों से जूझ रहा है. वहीं निर्माताओं ने इस गेम में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मुद्दों को इस गेम से जोड़ने की कोशिश की है.

ऐसा कुछ होगा गेम में शामिल

कंपनी ने इस गेम का ट्रेलर भी जारी कर दिया है. इस ट्रेलर में पहला शूटर दिखाई देता है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका और मध्य पूर्व में कई बार सीआईए ऑपरेटरों की लड़ाई का अनुसरण करता है. इसके साथ-साथ तेल के क्षेत्रों को भी जलता हुआ दिखाया गया है. जलते हुए तेल के क्षेत्र कुवैत के लिए उस दर्दनाक हादसे को याद कराता है. इसमें दिखाया गया कि इराक ने किस तरह खेतों को आग के हवाले कर दिया. जिसके कारण बड़े स्तर पर आर्थिक क्षति पहुंची है. इराकी सैनिकों ने 700 से अधिक कुओं को क्षतिग्रस्त कर दिया या उनमें आग लगा दी.

तस्वीरों में दिखी सद्दाम की झलक

वहीं गेम की कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें सद्दाम और इराक के पुराने तीन सितारा झंडे की छवियां भी हैं. गेम का मल्टीप्लेयर पार्ट, इस सीरीज की एक लोकप्रिय पार्ट है. इस पार्ट में युद्ध के दौरान सद्दाम द्वारा दागी गई सोवियत मिसाइलों के बाद कुवैत में स्कड नामक रेगिस्तानी गोलीबारी शामिल है. दूसरे को इराक के प्राचीन शहर के नाम पर बेबीलोन कहा जाता है. वहीं इस गेम की रिलीज को लेकर बयान भी सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि इसे कुवैत में रिलीज की अनुमति फिलहाल नहीं मिली है. लेकिन अब तक इसपर खुलकर कोई बात नहीं कही गई.

कैंसल हुए प्री-ऑडर, अब वापसी होंगे पैसे

बताया गया कि कुवैत में जिन लोगों ने गेम को प्री-ऑडर बुक किया था. उन सबको कैंसिल करने की तैयारी की जा रही है. लेकिन इस दौरान जिन भी यूजर्स के पैसे लगे होंगे उन्हें वापिस दिए जाने वाले हैं. कंपनी की ओर से कहा गया कि हमें पूरी उम्मीद है कि स्थानिय अधिकारी एक बार फिर इस पर विचार करेंगे और कुवैत में कई लोगों को इस ब्लैक ऑप्श सीरीज का अनुभव लेने की इजाजत देंगे. हालांकि अभी कुवैत मीडिया मिनिस्ट्री की ओर से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है.

Similar News