होंठ में लिपस्टिक, चेहरा इंसान जैसा और बाकी सब कुत्ते जेसा... पाकिस्तान के कुकुर वाले बाबा का वीडियो वायरल, क्या बोले लोग?

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के 'कुकुर वाले बाबा' का एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा का चेहरा इंसानों जैसा और शरीर कुत्ते जैसा दिख रहा है. होंठों पर लिपस्टिक लगाए ये बाबा लोगों को दर्शन दे रहे हैं, और दूर-दूर से लोग इन्हें देखने पहुंच रहे हैं. वीडियो को 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स के जरिए बाबा की शक्ल और स्टाइल को लेकर खूब तंज कसे हैं.;

( Image Source:  instagram.com/mr.ali_brh )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 July 2025 11:23 PM IST

 Kookur Wale Baba Viral Video Pakistan: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो कथित पाकिस्तान के कुरकुरे वाला बाबा का है. वे अपने अजीब शक्ल के लिए जाने जाते हैं. इस वीडियो पर लोग भी काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में बाबा का चेहरा इंसानों जैसा है, जबकि अन्य हिस्सा कुत्ते जैसा है. ये अपने होंठ पर लिपस्टिक लगाए हुए हैं. दूर दराज से लोग इनके दर्शन करने के लिए आते हैं.

लियाकत अली नाम के यूजर ने इस वीडियो को 2 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है- पाकिस्तान के कुकुर वाले बाबा. इस वीडियो को अब तक 34 मिलियन यानी 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इसे 3,42, 600 लाइक्स मिल चुके हैं.

यूजर्स बोले- परदे में रहने दो, पर्दा उठ जाएगा

वीडियो पर एक यूजर ने कहा- परदा में रहने दो, परदा न हटाओ, परदा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा. दूसरे यूजर ने कहा- बिजनेस चल रहा है इन लोगों का... तीसरे यूजर ने कहा- ये रान्ग नंबर है. चौथे यूजर ने कहा- एक डायनसोर वाले बाबा की कमी है. 

पांचवे यूजर ने कहा- कुकुर भी सोच रहे होंगे कि इंसानों ने अपनी प्रजाति तो खराब कर ही रखी है. हमारी भी करने लगे हैं. छठे यूजर ने कहा- कपड़ा तो हटाना जरा... सातवें यूजर ने कहा- ये बाबा नहीं है.  बता दें कि यह खबर वायरल वीडियो के आधार पर है. स्टेट मिरर हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Similar News