अमेरिका-साउथ कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास किम जोंग को नहीं आया पसंद, उत्तर कोरिया ने दागी कई बैलिस्टिक मिसाइलें

North Korea-US-South Korea: अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास शुरू होने के बाद उत्तर कोरिया ने समुद्र में कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इससे पहले दक्षिण कोरिया के सियोल में रक्षा मंत्रालय के पास अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच आगामी फ्रीडम शील्ड सैन्य अभ्यास को रोकने की मांग को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदर्शनकारी नारे लगाए.;

North Korea-US-South Korea
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 10 March 2025 12:33 PM IST

North Korea-US-South Korea: अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास किम जोंग को पसंद नहीं आया, जिसके खिलाफ उन्होंने एक्शन भी लिया है. दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया ने अपने पश्चिमी तट पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं.

दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि इस अटैक का सोमवार को पता चला, लेकिन इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं है.यह अटैक दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं द्वारा वार्षिक अभ्यास शुरू करने के कुछ घंटों बाद हुआ है, जिसे उत्तर कोरिया आक्रमण का पूर्वाभ्यास मानता है.

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने शुरू किया सैन्य अभ्यास

बता दें कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने सोमवार को अपना वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया, लेकिन उन्होंने लाइव-फायर प्रशिक्षण रोक दिया, जबकि सियोल इस बात की जांच कर रहा है कि पिछले सप्ताह वार्म-अप अभ्यास के दौरान उसके दो लड़ाकू विमानों ने गलती से नागरिक क्षेत्र पर बमबारी कैसे कर दी.

संशोधित फ्रीडम शील्ड अभ्यासकी परमाणु-सशस्त्र उत्तर कोरिया ने निंदा की है, जिसने एक सरकारी बयान जारी कर अभ्यास को एक खतरनाक फैसला कहा है, जो सैन्य संघर्ष के जोखिम को बढ़ाता है. इसमें कंप्यूटर सिमुलेशन और फील्ड प्रशिक्षण है, जो 20 मार्च तक चलेगा.  

बता दें कि गुरुवार को जब दो दक्षिण कोरियाई KF-16 लड़ाकू विमानों ने गलती से उत्तर कोरियाई सीमा के पास स्थित शहर पोचियन में एक नागरिक क्षेत्र पर आठ MK-82 बम दागे. इसमें करीब 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बमबारी उस समय हुई जब दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेना फ्रीडम शील्ड अभ्यास से पहले लाइव-फायर ड्रिल कर रही थी.

दक्षिण कोरियाई वायु सेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल ली यंगसू ने सोमवार को बमबारी से हुई चोटों और संपत्ति की क्षति के लिए माफ़ी मांगी. उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था और फिर कभी नहीं होना चाहिए.

Similar News