कनाडा में कितने सुरक्षित हैं भारतीय? पाकिस्तानी ग्रुप्स से खालिस्तानी नेताओं की मुलाकात के बाद बढ़ी चिंता
कनाडा में समान विचारधारा वाले पाकिस्तानी नेताओं के साथ खालिस्तानी समर्थक संस्थाएं (PKE) बैठक कर रही हैं. इसका मकसद भारतीयों को निशाना बनाना है. खालिस्तानी आतंकी संगठन के संपर्क में हैं और आक्रामक विरोध प्रदर्शन को बढ़ावा दे रहे हैं. भारतीय रेस्टोरेंट के मालिक और स्टूडेंट इन हिंसक खालिस्तानी संस्थाओं के निशाने पर हैं, जो मंदिरों के बाहर सहित विभिन्न स्थानों पर भारतीयों पर हमला कर सकते हैं.;
Canada News: कनाडा में खालिस्तानी संगठन खुले रूप से दंगा और विरोध-प्रदर्शन करते नजर आते हैं. खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत पर ट्रूडो सरकार ने कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव जारी है. कनाडा में हिंदूओं को निशाना बनाया जा रहा है. खालिस्तानियों द्वारा मंदिर पर हमला करने के मामले भी सामने आए हैं.
News18 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में समान विचारधारा वाले पाकिस्तानी नेताओं के साथ खालिस्तानी समर्थक संस्थाएं (PKE) बैठक कर रही हैं. इसका मकसद भारतीयों को निशाना बनाना है. खालिस्तानी आतंकी संगठन के संपर्क में हैं और आक्रामक विरोध प्रदर्शन को बढ़ावा दे रहे हैं.
पाकिस्तानी नेताओं से खालिस्तानियों की मुलाकात
रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी लगातार पाकिस्तानी नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. इससे भारतीयों के सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है. नवंबर के पहले सप्ताह में बैठक हुई थी. कनाडा में भारतीयों और खालिस्तानियों के बीद विरोध प्रदर्शन एक हिंसक टकराव का रूप ले सकता है. जिसमें भारतीयों को धमकाया जा सकता है. खालिस्तानी समर्थक संस्थाएं द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में उन पर केस भी दर्ज किया जा सकता है.
भारतीयों से जुड़ी इकट्ठा कर रहे जानकारी
सूत्रों का कहना है कि कनाडा पुलिस और अन्य प्रशासनिक एजेंसियों के सहयोग से ये संस्थाएं कनाडा के विभिन्न क्षेत्रों में खालिस्तान के विरोध में आवाज उठाने वाले भारतीयों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही हैं. उनके एड्रेस की डिटेल के साथ विभिन्न समूहों में शेयर किए गए हैं, जिससे भारतीय परिवार खतरे में हैं.
इन जगहों हो सकते हैं हमले
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारतीय रेस्टोरेंट के मालिक और स्टूडेंट इन हिंसक खालिस्तानी संस्थाओं के निशाने पर हैं, जो मंदिरों के बाहर सहित विभिन्न स्थानों पर भारतीयों पर हमला कर सकते हैं. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि "विभिन्न भारतीय समुदायों के विभिन्न सोशल मीडिया समूहों में खालिस्तानी संस्थाओं ने घुसपैठ की है, जो खालिस्तानी समर्थकों को भड़काने के लिए चैट और संदेशों का उपयोग कर रहे हैं. इनके समूह भारतीयों को धमका रहे हैं, मांग कर रहे हैं कि वे या तो खालिस्तान का समर्थन करें या तुरंत कनाडा छोड़ दें."
भारतीय बेच रहे अपनी संपत्ति
अधिकारी ने बताया कि कनाडा में रहने वाले कई व्यापारियों ने अपनी संपत्तियां बेचना शुरू कर दिया है और वे भारत लौटने की योजना बना रहे हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर अर्पित तिवारी ने न्यूज़18 से बात करते हुए कहा, "मैं 2017 से कनाडा में रह रहा हूं, लेकिन मैंने ऐसा माहौल कभी नहीं देखा. अब लोग ग्रुप में सड़कों पर घूम रहे हैं और भारतीय परिवारों के साथ हिंसक झड़पों में शामिल होने के लिए तैयार हैं.