गलती से बजा प्लेन का फायर अलार्म, यात्रियों की निकलीं चीखें; 3600 फीट की उंचाई से हुई इमरजेंसी लैंडिंग
अंतर्राष्ट्रीय जेटब्लू फ्लाइट को शनिवार को फायर अलार्म बजने के बाद इमरजेंसी लैंड करवाना पड़ा. वहीं एयरलाइन्स का कहना है कि कंसास में गलती से फायर अलार्म बजने के कारण प्लेन की इमजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. प्लेन को सुरक्षित लैंड करवा लिया गया है. लोगों में इस दौरान डर का माहौल दिखाई दिया था.;
अंतर्राष्ट्रीय जेटब्लू फ्लाइट को शनिवार को फायर अलार्म बजने के बाद इमरजेंसी लैंड करवाना पड़ा. वहीं एयरलाइन्स का कहना है कि कंसास में गलती से फायर अलार्म बजने के कारण प्लेन की इमजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. प्लेन को सुरक्षित लैंड करवा लिया गया है. वहीं 3600 फीट की उंचाई तय करने में महज 10 मिनट का समय लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट नंबर 1189 न्यू यॉर्क से सैन डिएगो के लिए रवाना हुई थी. इस दौरन पायलट को प्लेन के कार्गो एरिया में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई. वहीं एयरपोर्ट की ओर से सामने आई जानकारी के अनुसार प्लेन में 130 यात्री सवार थे.
यात्रियों को सुनाई दिया फायर अलार्म
बता दें कि आग लगने की सूचना मिलते ही पायलेट ने प्लेन में लगे इंटरकॉम पर यात्रियों को सूचना दी कि कार्गो बे में धुआँ दिखाई दे रहा है. जिसके कारण फायर अलार्म बजा. वहीं प्लेन में सवार कुछ यात्रियों को भी इस अलार्म की आवाज सुनाई दी थी. जिसके बाद इमरजेंसी लैंड करने का फैसला लिया गया. वहीं यात्री ने बताया कि पायलेट द्वारा की गई घोषणा के बाद कैनसस में लैंडिंग के बीच सिर्फ 10 मिनट का ही समय था.
प्लेन में रोने लगे लोग
वहीं इस हादसे को लेकर ओडेल नामक यात्री ने आगे बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति बन जाने के कारण जाहिर तौर पर हर कोई घबराने लगा. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने रोना भी शुरू कर दिया था. कुछ समय के लिए यह दिल को दहला देने वाला मंजर था. यात्री ने बताया कि इस दौरान प्लेन के क्रू मेंबर्स ने शानदार तरीके से पैसेंजर्स को शांत और व्यवस्थित करने में मदद की थी. वहीं सफल लैंडिंग के दौरान सब लोग काफी खुश हुए.
आग बुझाने में की सहायता
वहीं फायर डिपार्टमेंट का भी इस पर बयान सामने आया है. संबंधित अधिकारी सलीना ने जानकारी देते हुए कहा कि सफल लैंडिंग के बाद प्लेन से 130 पैसेंजर्स को उतारने में सहायता की. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी यात्री के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं.
तकनीकी खराबी के कारण बजा अलार्म
वहीं उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई बड़ी दिक्कत की जानकारी सामने नहीं आई है. महज इंडीकेटर लाइट्स में आई तकवनीकी खराबी के कारण फायर अलार्म बजा. हालांकि अधिकारी अभी भी इंजीनियर्स द्वारा मामले की जांच की प्रतीक्षा कर रहे हैं.