अल जज़ीरा के कार्यालय में घुसे इजरायली सैनिक, कर्मचारियों को निकाला
इजरायल ने वेस्ट बैंक से चल रहे कतर के मीडिया हाउस अल जजीरा को बंद करने की धमकी दी है. सैनिकों ने मीडिया दफ्तर के अंदर पहुंचे और वहां के लोगों को कहा कि अपना कैमरा उठाओं और निकलो. इजरायल ने इस दफ्तर को अगले 45 दिनों में बंद करने का आदेश भी दिया है.;
22 सितंबर को, इजरायली सेना ने पश्चिमी तट पर अल जजीरा के कार्यालयों पर छापा मारा और नेटवर्क के वेस्ट बैंक ब्यूरो प्रमुख को बंद करने का आदेश दिया. इजरायली सैनिकों ने भारी हथियारों के साथ इमारत में प्रवेश किया और कहा कि यह कार्रवाई एक न्यायालय के आदेश के तहत की गई है.
अल जजीरा ने इस घटना का लाइव फुटेज प्रसारित किया, जिसमें देखा जा सकता था कि सैनिक चैनल के कर्मचारियों को कार्यालय छोड़ने का निर्देश दे रहे थे.फिलिस्तीनी पत्रकार सिंडिकेट और गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने इस कदम की कड़ी निंदा की है, इसे पत्रकारिता और मीडिया स्वतंत्रता का उल्लंघन बताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस पर प्रतिक्रिया की अपील की है.
अल जज़ीरा को 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश
इससे पहले भी, मई में इजरायली अधिकारियों ने अल जजीरा के यरुशलम कार्यालय पर छापा मारा था, जिसके कारण चैनल की स्थानीय गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अल जजीरा को 45 दिनों के लिए बंद करने का न्यायालय का आदेश है. इस बातचीत का लाइव प्रसारण चैनल ने किया, जिसमें एक सैनिक ने कहा, 'मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप सभी कैमरे लेकर इस समय कार्यालय से बाहर चले जाएँ.'
पत्रकारों को मिली धमकी
बताया जा रहा है कि जब इजरायली सेना अल जज़ीरा के दफ्तर में पहुंची, तब वहां कई पत्रकार मौजूद थे. इजरायली सैनिकों ने उन पत्रकारों को धमकी दी और कहा कि तुरंत अपना कैमरा उठाकर यहां से निकल जाएं. यह छापेमारी उस समय हुई जब मई में इजरायल ने अल जज़ीरा के संचालन पर पाबंदी लगा दी थी, यह कहते हुए कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है.
खबरों के मुताबिक, वेस्ट बैंक के दफ्तर को बंद कराना ऐसी कोई पहली बार नहीं है. आज से करीब 4 महीने पहले इजरायल ने जेरुसलम के एक होटल में छापा मारा था. उस होटल के एक कमरे में इसी मीडिया हाउस का एक दफ्तर चल रहा था, इजरायल ने बाद में इसपर पाबंदी लगा दी थी.