'एक और मिसाइल हमला करने की गलती की तो...' इजरायल ने ईरान को फिर चेताया
इजरायली सेना ने ईरान को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है. इजरायल ने कहा कि अगर ईरान ने पिछले हफ्ते तेहरान पर किए गए हमलों के खिलाफ इजरायल पर कार्रवाई की तो उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. सेना ने कहा कि अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है, हम अभी भी इसके बीच में हैं.;
Israel Iran War: इजरायल इन दिनों गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इजरायली सेना इन सभी से बदला ले रही हैं और हमले कर रही है. अब सेना ने ईरान को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को इजरायल ने कहा कि अगर ईरान ने पिछले हफ्ते तेहरान पर किए गए हमलों के खिलाफ इजरायल पर कार्रवाई की तो उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.
इजरायल-ईरान युद्ध के 10 अपडेट्स
- इजरायली सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि ईरान ने इजरायल पर एक मिसाइल हमला करने की गलती की तो वह उसे छोड़ेगा नहीं. अगर ऐसा किया तो हमें पता है कि ईरान तक कैसे पहुंचना है.
- हर्जी हलेवी ने कहा कि इजरायली सेना ने ईरान में कुछ लक्ष्यों को चुना है. क्योंकि हमें ऐसा फिर से करने की जरूरत पड़ सकती है. अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है, हम अभी भी इसके बीच में हैं.
- इजरायल ने इस महीने की शुरुआत में तेहरान द्वारा किए गए एक बड़े बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में शनिवार को ईरानी सैन्य ठिकानों और मिसाइल उत्पादन सुविधाओं पर हमला किया.
- हमले का बाद ईरान ने भी इजरायल को धमकी दी थी. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघेई ने सोमवार को कहा कि तेहरान, ईरान में सैन्य ठिकानों पर इजरायल के हमले का जवाब देने के लिए सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करेगा.
- एस्माईल बाघेई ने कहा कि इससे केवल सीमित क्षति हुई है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तनाव को बढ़ाने से रोकने की अपील की है. वहीं एक नेता ने कहा कि इजरायली हमले को न तो करके आंका जाना चाहिए और न ही बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाना चाहिए.
- हिजबुल्लाह ने मंगलवार को बताया कि उसने उसने हसन नसरल्लाह के स्थान पर उप प्रमुख नईम कासिम को चीफ बनाया जाएगा. बता दें कि नसरल्लाह पिछले महीने दक्षिणी बेरूत में इजरायली हमले में मारा गया था.
- हिजबुल्लाह के नए चीफ के एलान पर इजरायल रक्षी मंत्री ने कहा कि कासिम एक अस्थायी नियुक्ति है. यह लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगे.
- इजरायल ने गाजा में बीते दिन एक आवासीय ब्लॉक पर एयर स्ट्राइक में हमले करीब 100 लोग मारे गए.
- इजरायल संसद में UNRWA पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून पारित किया गया. जिसके एक दिन बाद गाजा में एयर स्ट्राइक की गई.
- बता दें कि पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायली शहरों पर हमला किया था. इसके बाद से गाजा में युद्ध शुरू हुआ है जो अभी तक जारी है. इजरायल और हिजबुल्लाह लेबनानी सीमा पर लड़ रहे हैं.