Iron Dome के बाद अब 'Iron Beam' की तैयारी, जानें कितना खतरनाक है इजरायल का यह हथियार
दुश्मनों को धूल चटाने के लिए इजराइल अपनी डिफेंस शक्तियों को और भी मजबूत कर रहा है. इसी कड़ी में इजराइली रक्षा मंत्रालय ने 'आयरन बीम' के शुरू होने की जानकारी दी है. यह बीम सैकड़ों मीटर से कई कीलोमीटर की दूरी को पकड़कर तेज गति से हमला कर सकती है. इसकी हाई पावर लेजर से दुश्मनों के मिसाइल-रॉकेटों को गिराएगी.;
इजराइल ने प्रोजेक्टाइल को गिराने के लिए 'आयरन बीम' को तैयार किया था. इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है कि इसे एक साल के अंदर शुरू कर दिया जाने वाला है. इसे लेकर इजराइली रक्षा मंत्रालय की ओर से बयान सामने आया है. इजराइली रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लेजर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम और अन्य डिफेंस सिस्टम से बिल्कुल अलग होंगी.
इजरायल ने इस टेक्नोलॉजी को तैयार करने के बाद दुश्मनों को आसानी से मात दे सकता है. कैसे? बता दें कि इसकी खास बात ये है कि इसकी हाई पावर वाली लेजर दुश्मनों की मिसाइल और रॉकेट को मार गिराने में कारगर साबित होगा. इसलिए इजरायली रक्षा मंत्रालय ने इसे अन्य डिफेंस सिस्टम देश के आयरन डोम और अन्य डिफेंस सिस्टम से अलग बताया है.
इतने रुपये हुए खर्च
इस 'Iron Beam' को तैयार करने में $500 मिलियन डॉलर का खर्चा आया है. इसकी लेजर मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट और मोर्टार से निपटने में और उन्हें धूल चटाने में सक्षम होगी. जबकि देश फिलिस्तीन में हमास और ईरान में हिजबुल्लाह के साथ युद्ध में है. तीनों देशों के बीच जवाबी हमलों ने व्यापक विनाश किया है, हाल ही में तटीय शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाया गया था. ऐसी स्थिति में यह नया हथियार काफी कारगर साबित होगा.
इजराइल के जिस आर्किटेक्ट डिफेंस सिस्टम और एल्बिट सिस्टम ने इस आयरन डोम को तैयार किया था. उस बीम की लेजर लाइट की रेंज कई सैकड़ों मीटर से लेकर कई किमीटर की दूरी पर हमला करने में सक्षम है. इसें अनगिनत मैग्जीन हैं, प्रति अवरोधन लगभग शून्य लागत है.
छोटे प्रोजेक्टाइल पर कर सकता है हमला
इजराइल डिफेंस मंत्रालय ने कहा कि आयरन बीम छोटे प्रोजेक्टाइल को आसानी से शूट करते हुए मार गिराने में सक्षम है. साथ ही बड़े टारगेट जैसे बैलेस्टिक मिसाइल को एरो 2 और एरो 3 इंटरसेप्टर द्वारा निपटा जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार इसका ड्रोन सिस्टम लक्षित टारगेट को पहले हीट पैदा करके नष्ट कर देता है. इसमें हल्के और कम रडार सिग्नेचर वाले होते हैं, जिससे वे आयरन डोम के लिए कठिन लक्ष्य बन जाते हैं.