15 महीनों में कितने लहूलुहान हुए इजरायल और हमास, सीजफायर में क़तर का क्या है रोल?

हमास और इजराइल के बीच जंग ने गाजा को बर्बाद कर दिया है. चारों तरफ मलबा और टूटे हुए भवनों की तस्वीर ही दिखती है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक 46,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,09,378 लोग घायल हुए हैं.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 16 Jan 2025 3:00 PM IST

Israel Hamas Ceasefire: 7 अक्टूबर 2023 को मिडिल ईस्ट में तनाव था. फ़िलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इज़रायल पर हमला किया था. इस हमले में 1300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 240 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था. हमास ने इस हमले को 'ऑपरेशन अल-अक्सा फ़्लड' नाम दिया था और कम से कम 2,200 रॉकेट दागे थे. वहीं, इस जंग में अब तक 46,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है.

दोनों के बीच पिछले 15 महीनों से चल रहा युद्ध अब शांत हो गया है. इसके लिए इजरायल और हमास के बीच कतर की राजधानी दोहा में लंबी बातचीत चली. वैसे तो समझौते के लिए जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के अपने-अपने दावे हैं. इस समझौते के पीछे के हीरो कतर के पीएम शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी हैं.

मिट्टी में मिल गया गाजा

हमास और इजराइल के बीच जंग ने गाजा को बर्बाद कर दिया है. चारों तरफ मलबा और टूटे हुए भवनों की तस्वीर ही दिखती है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक 46,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,09,378 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं. हालांकि, मंत्रालय ने यह जानकारी नहीं दी कि मृतकों में कितने लड़ाके थे.

इजराइल ने मारे 17000 आतंकी!

इजराइली सेना का दावा है कि उसने 17,000 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है. हालांकि इसके लिए उसने कोई सबूत पेश नहीं किया. IDF ने कहा कि वह नागरिकों को नुकसान से बचाने का प्रयास किया है और इन मौतों के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया. इजराइल ने उन ठिकानों पर हमले किए हैं, जिन्हें उसने हमास के छिपने का स्थान बनाया था. इनमें अस्पताल और शेल्टर होम शामिल हैं.

गाजा छोड़कर भागे 90 प्रतिशत लोग

युद्ध ने गाजा के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया है. यहां 2.3 मिलियन की आबादी में से लगभग 90% लोग विस्थापित हो गए हैं. विस्थापित लोग शिविरों में रह रहे हैं और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी झेल रहे हैं. सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोगों के लिए हालात और कठिन हो गए हैं. अब युद्धविराम से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है.

Israel, Hamas, Ceasefire, Conflict, Peace Talks, Middle East, Gaza, Truce, Negotiations, International Relations

Hindi Tags: इसराइल, हमास, संघर्षविराम, संघर्ष, शांति वार्ता, मध्य पूर्व, गाज़ा, संधि, वार्ता, अंतरराष्ट्रीय संबंधहमास-इजराइल डील में है कितने चरण?

इस संघर्ष के समाधान के लिए तीन चरणों वाली डील पर सहमति बनी है, जो करीब 42 दिनों तक चलेगी.

पहला चरण

  • हमास 33 महिलाओं और बच्चों सहित 50 साल से अधिक उम्र के बंधकों को रिहा करेगा
  • गाजा के आबादी वाले इलाकों से सभी IDF की वापसी होगी
  • अमेरिकी बंधकों की रिहाई भी इसी चरण में होगी
  • हर महिला या बच्चे बंधक की रिहाई के बदले, इजराइल 30 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को अपनी जेलों से रिहा करेगा

दूसरा चरण

  • शेष सभी पुरुष इजराइली बंधकों की रिहाई होगी
  • गाजा से इजराइली रक्षा बलों (IDF) की पूर्ण वापसी की जाएगी

तीसरा चरण

  • मृत बंधकों और कैदियों के शवों का आदान-प्रदान
  • गाजा के पुनर्निर्माण की शुरुआत

किसने कराया समझौता?

समझौते का असली हीरो कौन है. इसपर बाइडन और ट्रंप के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन इस सफलता के पीछे कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी की मेहनत मानी जा रही है. उन्होंने दोहा में लंबे समय से इजरायल और हमास के बीच बैठकें आयोजित कर मध्यस्थता की भूमिका निभाई. कतर ऐसा देश है, जिस पर हमास और इजरायल दोनों का भरोसा है और जिसके अमेरिका से भी मजबूत संबंध है. इस संघर्ष विराम समझौते को 19 जनवरी से लागू किया जाएगा.

नेतन्याहू ने ट्रंप व बाइडन को कहा शुक्रिया

गाजा से बंधकों की रिहाई और संघर्ष विराम की खबरों के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन का धन्यवाद किया. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में दोनों नेताओं को गाजा से बंधकों की रिहाई के समझौते में उनकी भूमिका के लिए सराहा.

Similar News