याह्या सिनवार का ठिकाना बना था इजराइली टैंक का निशाना, Video में दिखा खौफनाक मंजर
इजराइली सेना ने हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के बाद उसके ठिकानों का एक वीडियो जारी किया है. वहीं सेना को मौके से याह्या सिनवार के कई हथियार भी बरामद हुए हैं. बताया गया कि इसी स्थान पर रुककर वह खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था.;
इजराइल ने एक ऑपरेशन के तहत हमास के चीफ याह्या सिनवार को मौत के घाट उतार डाला. वहीं इजराइल ने जिस जगह पर हमला किया था. उस जगहस से सुरक्षा बलों को सिनवार के शरीर में छिपे राइफल्स और स्नाईपर्स मिले हैं. इजराइल डिफेंस फोर्स( IDF) ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है.
इस वीडियो में एक इमारत को निशाना बनाया गया है. जिसे लेकर दावा किया गया कि यह वही इमारत है. जिसमें याह्या सिनवार ने खुद के बचाव के लिए रोक लिया था. वहीं इस दौरान टैंक द्वारा उस स्थान पर लगातार गोलीबारी जारी रही. वहीं इस हमले के बाद सैनिक बल को हमले वाले स्थान पर आंकलन के लिए भेज दिया गया. जहां उन्हें SVD ड्रैगुनोव समेत कई हथियार बरामद हुए. इनमें स्नाइपर राइफल और मैगजीन गोला बारूद भी मिला.
इजराली सेना को मिली सफलता
इजराइल डिफेंस फोर्स ने एक अन्य वीडियो भी साझा किया है. जिसमें सैनिक बल उस क्षेत्र में काम करते नजर आ रहे हैं, जहां याह्या सिनवार को मार गिराया था. वहीं इस सफलता के बाद इजराइली कमांडिंग ऑफिसर MG यारोन फिंकेलमैन ने सैनिक दल को संबोधित किया और कहा कि दृढ़ता, धैर्य और इलाके का विश्लेषण यह बहुत ही महत्वपूर्ण मामला है.
ऐसे लिया गया डीएनए
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजाइल की सेना को याह्या सिनवार के जैसे एक और शव मिला था. वहीं पहचान पता करने के लिए शव की उंगलियां काट दी गई. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इनमें कुछेक में इजराइली सेना के कुछ सैनिक शव के बगल में खड़ा दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये शव याह्या सिनवार का ही है. वहीं CNN ने एक वीडियो को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया कि उसके बाएं हाथ की एक उंगली कटी हुई है. हालांकि जांच के बाद सामने आया कि हाथ की पांचों उंगलियां है. वहीं याह्या सिनवार की मौत के बाद अब इजराइल को ये उम्मीद है कि गाजा में फसे बंधकों को जल्द ही रिहा किया जाएगा.