हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध विराम की घोषणा! अब ऐसे निकलेगा समाधान, इजरायल का बड़ा एलान
Israel–Hezbollah Conflict: हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच गोलीबारी शुरू होने के एक साल बाद लेबनान पर इजरायली बमबारी में 2,700 से अधिक लोग मारे गए हैं. इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के खिलाफ उसके सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं;
Israel–Hezbollah Conflict: इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने युद्ध विराम की घोषणा की है. इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के खिलाफ उसके सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं और सरकार अब उत्तरी इजरायल में संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक कूटनीतिक समाधान को बढ़ावा दे सकती है.
पिछले साल 8 अक्टूबर 2023 से ही इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच गोलीबारी जारी है. एक दिन पहले ही गाजा में उसके सहयोगी हमास ने इजरायल पर खतरनाक हमला किया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे. इजरायल के इस जवाबी हमले में 42,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और घेरे हुए इलाके का अधिकांश हिस्सा बर्बाद हो गया है.
चीफ लीडर के खात्मे से हिला हिजबुल्लाह
इजरायल ने लेबनान के कुछ हिस्सों पर 23 सितंबर से अपने हमले बढ़ा दिए, जिसमें एक दिन में करीब 500 लोग मारे गए और 1,600 लोग घायल हो गए. इजरायल ने एक सप्ताह के भीतर हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह सहित उसके चीफ लीडर को भी खत्म कर दिया.
यदि कूटनीतिक समाधान नहीं हुआ तो क्या होगा?
इजराइल ने मंगलवार को लेबनान पर हमला जारी रखा, जिसमें एक दर्जन शहरों पर रात भर हवाई हमले भी शामिल हैं. इसमें 60 से अधिक लोग मारे गए. जिला गवर्नर ने कहा, एक साल से अधिक समय से चल रही युद्ध में यह क्षेत्र में अब तक का सबसे घातक दिन था.
यदि इजरायल की सेना दक्षिणी लेबनान में संघर्ष में कूटनीतिक समाधान हासिल नहीं कर पाती है, तो इससे दो ऑप्शन सामने आएंगे - जमीनी अभियानों और हवाई हमलों के माध्यम से सैन्य दबाव जारी रहना और लेबनान में आईडीएफ के कब्जाए गए क्षेत्रों पर सैन्य नियंत्रण जारी रहना.
संघर्ष से मिडिल ईस्ट में तनाव
इजरायल और ईरान समर्थित प्रॉक्सी के बीच संघर्ष ने मिडिल ईस्ट में बड़े संघर्ष की ओर इशारा करता है. इस संघर्ष ने क्षेत्रीय कट्टर दुश्मनों इजरायल और ईरान के बीच सीधे तौर पर टकराव को भी जन्म दिया. इजरायली लड़ाकू विमानों ने ईरानी पर बमबारी की. ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि तेहरान जवाब देने के लिए सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करेगा.