इजरायल का हिज्बुल्लाह पर हमला: 1,000 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर ध्वस्त
हिजबुल्लाह ने इन हमलों का बदला लेने की बात कही है तो वहीं इजरायल भी लगातार हमलावर है. जिसके बाद से इजरायली सेना का कहना है कि हिज्बुल्लाह इन रॉकेटों का इस्तेमाल इजरायली क्षेत्र की ओर फायरिंग के लिए करने वाला था. सेना के अनुसार, उनके लड़ाकू विमानों ने लगभग 1,000 बैरल वाले 100 से अधिक रॉकेट लॉन्चरों को लक्ष्य बनाया.;
Israel and Hezbollah Clash: ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में, जब वह पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों से उबरने की कोशिश कर रहा था, तब इजरायल ने उस पर मिसाइल हमले शुरू कर दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली लड़ाकू विमानों ने 19 सितंबर की रात दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर बैरल को लक्ष्य बनाया गया.
इजरायली सेना का कहना है कि हिज्बुल्लाह इन रॉकेटों का इस्तेमाल इजरायली क्षेत्र की ओर फायरिंग के लिए करने वाला था. सेना के अनुसार, उनके लड़ाकू विमानों ने लगभग 1,000 बैरल वाले 100 से अधिक रॉकेट लॉन्चरों को लक्ष्य बनाया.
यह हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्ला द्वारा पेजर और वॉकी -टॉकी में छिपे विस्फोटकों के साथ आतंकवादी समूह के संचार बुनियादी ढ़ांचे को रौंदने वाले बैक- टू- बैक हमलों के लिए कठोर प्रतिशोध और सजा की धमकी देने के कुछ घंटों बाद आया.
वहीं इजरायल पीछे हटने को तैयार नहीं है. इजरायल रक्षा मंत्री योआव गैलंट का कहना है कि हम यूध्द के नए चरण ने प्रवेश कर चुके हैं. उनका कहना है कि अभी तक हमारा फोकस केवल गाजा पर ही था लेकिन अब उत्तरी सीमा यानी लेबनान पर भी अटैक करेंगे.
वहीं हिजबुल्लाह चीफ का कहना है कि हम वहां भी हमला करेंगे. जहां इजरायल को अटैक की उम्मीद है. इसके अलावा उन स्थानों को भी निशाना बनाएंगे. जिसके बारे में उसे अंदाजा भी नहीं होगा लेकिन अच्छी बात यह थी कि जिस समय हिजबुल्लाह का चीफ भाषण दे रहा था उस दौरान भी इजरायली फाइटर जेब बेरूत के आसमान पर उड़ते देखे गए.