हमास हमले की तबाही के दिन याद कर रहा इजराइल, अमेरिका ने भी की निंदा; पढ़ें अब तक के अपडेट
इजराइल और ईरान के हमलों के बीच अमेरिका ने अपने हमास द्वारा किए गए हमले को याद करते हुए उसकी निंदा की. ट्रंप ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो इसे भूलता नहीं. साथ ही इजराइल ने अमेरिका द्वारा मिल रहे सपोर्ट को लेकर धन्यवाद भी दिया है.;
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जारी युद्ध अब बढ़ता जा रहा है. सोमवार को इजराइल ने हमास द्वारा किए गए हमले की एक वर्ष की सालगिराह को मनाया था. लेकि इस दौरान ईरान-गठबंधन हौथी समूह ने इजराइल के सेंटर में स्थित एक शहर जाफा में दो मिसाइलें दाग दी.
इन मिसाइलों को रोकने के लिए इसजराइली सेना ने पुष्टि करते हुए कहा कि इसे रोक लिया गया था. सेना ने बताया कि इस हमले के दौरान मौके पर सायरन बजना शुरू हुए. इससे स्थानिय निवासियों को सुरक्षित स्थानों की शरण लेनी पड़ी. हालांकि इस नाकाम कोशिश को सफल होने से इजराइल की सेना ने रोक लिया. वहीं इस हमले के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है.
इस हमलों को 'कभी नहीं भूलना चाहिए'
जिस समय इजराइल हमास द्वारा हमले के एक वर्ष की सालगिराह को मना रहा था. उस समय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकियों को 7 अक्टूबर 2023 में हुए हमले को इन दुखद घटनाओं को कभी भूलना नहीं चाहिए. कार्यक्रम में इस दिन को याद करने को कहा. ट्रंप ने कहा कि 'अगर मैं राष्ट्रपति होता तो 7 अक्टूबर का हमला कभी नहीं होता'
अमेरिका को धन्यवाद बोला इजराइल
इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने हमले की एक की वर्षगाठ को याद कर रहे इजराइल के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रति आभार व्यक्त किया. इस संबंध में एक्स पर पोस्ट करते हुए इजराइली राष्ट्रपति हर्ज़ोग ने अमेरिका के सपोर्ट के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बाइडेन ने गहरे संबंध पर प्रकाश डाला. थ ही क्षेत्र में ईरान और उसके प्रतिनिधियों द्वारा उत्पन्न खतरे की ओर भी इशारा किया.
अमेरिका ने किया आग्रह
संयुक्त राज्य अमेरिका ने एक बार फिर हमास द्वारा हमले के दौरान पकड़े गए बंधकों को मुक्त करने का आग्रह किया है. साथ ही यह वादा भी किया कि इस प्रयास को वह तब तक जारी रखेंगे जब तक बंधक अपने परिजनों के पास वापस न लौट आएं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिका विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि 'हमास को इन बंधकों को तुरंत रिहा कर देना चाहिए. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि अमेरिका तब तक आराम नहीं करेगा जब तक वह सभी उन बंधकों को उनके परिवारों को वापस न लौटा देते'
वहीं मिलर ने इस दौरान हमले की एक साल की सालगिरह पर हमास की निंदा भी करते हुए कहा कि 'आज इजराइल के खिलाफ 7 अक्टूबर, 2023 के हमलों की दुखद बरसी है, जहां हमास द्वारा 46 अमेरिकियों और 30 से अधिक देशों के नागरिकों सहित 1,200 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी गई थी'