लेबनान में 1600 जगहों पर इजरायल का हमला, अबतक 492 लोगों की मौत; 1600 से ज्यादा घायल

इजरायल और हिज्बुल्ला की लड़ाई का शिकार लेबनान वासियों को होना पड़ रहा है. इजरायल ने एयर स्ट्राइक की. अब तक हमले में 492 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन हमले के बाद खुद इजरायली पीएम आकर लेबनान वासियों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए सूचित करते हैं. इस हमले के कारण लेबनान वासियों में डर का माहौल है.;

Hezbollah-Israel War Pic Credit- Social Media
By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 24 Sept 2024 12:38 PM IST

इजरायल ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में लगभग 1600 जगहों पर हवाई हमले किए. इस हमले में अब तक 492 से अधिक लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है. इजरायली सेना ने निवासियों से उन स्थानों को तुरंत खाली करने का आह्वान किया जहां उसने दावा किया था कि हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह ने हथियार जमा किए हैं.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 1600 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए हैं. मरने वालों की संख्या चिंताजनक है क्योंकि यह देश के लिए काफी बड़ी संख्या है. लेबनान का कहना है कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

1600 से ज्यादा जगहों को बनाया निशाना

इजरायली सेना का कहना है कि हिज्बुल्ला के 1600 से अधिक स्थानों को लक्ष्य बनाते हुए निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि लेबनान की पूर्वी सीमा के साथ बेका घाटी के क्षेत्रों को शामिल करने के लिए ऑपरेशन का विस्तार कर रहा है.

वहीं दक्षिणी लेबनान के कई गांवों के लोगों ने सोशल मीडिया पर इस हमले की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बताया कि उनके शहर हमले के कारण काफी प्रभावित हो रहे हैं. इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री का बयान सामने आया है.

लेबनान नागरिकों से नहीं लड़ाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो को साझा करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि 'मैं लेबनान के लोगों को एक संदेश देना चाहता कि इजराइल की लड़ाई लेबनान के लोगों से नहीं है. उनकी लड़ाई हिज्बुल्ला के साथ है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह आपको ह्यूमन शिल्ड की तरह इस्तेमाल कर रहा है. पीएम ने कहा कि वह आपके लिविंग रूम के अंदर रॉकेट और गैराज में मिसाइल रख रहा है जिसका इस्तेमाल वह हमारे नागरिकों पर हमला करने के लिए कर रहा है. हम अपनी रक्षा के लिए उन हथियारों को नष्ट करते हैं लेकिन आपको चेतावनी दी जाती है कि आप हिज्बुल्ला से दूरी बना कर सुरक्षित इलाकों में चले जाएं.

लोगों में दहशत

एक ओर इजरायल की ओर से हमला किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर लोगों को चेतावनी देते हुए सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए सूचित किया जाता है. जानकारी के अनुसार, अब तक 10 हजार लेबनानी दक्षिणी हिस्से की तरफ भाग गए. इस कारण से बंदरगाह शहर सिडोन से बाहर मुख्य राजमार्ग में कारों की लंबी कतार लग गई है. सरकार ने देश के अधिकांश हिस्सों में स्कूलों और यूनिवर्सिटी को बंद करने का आदेश दिया है. ये बीते 2006 में इजरायल और लेबनान के बीच हुए युद्ध के बाद से अब तक का सबसे बड़ा पलायन माना जा रहा है.

Similar News