Israel Attack: बरसी पर फिर दहला इजरायल, पढ़ें एक साल पुरानी दर्दनाक कहानी

मध्य पूर्व में चल रहे तनाव के बीच 7 अक्टूबर, सोमवार को माउंट लेबनान गवर्नरेट के सिल एक फिल में एक बड़ा धमाका हुआ. यह धमाका हमास द्वारा किए गए हमले की पहली वर्षगांठ पर हुआ, जिसने पिछले युद्ध को जन्म दिया था. इजरायल ने लेबनान और गाजा पट्टी में ठिकानों पर बमबारी की.;

( Image Source:  X )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 7 Oct 2024 10:17 AM IST

मध्य पूर्व में चल रहे तनाव के बीच 7 अक्टूबर, सोमवार को माउंट लेबनान गवर्नरेट के सिल एक फिल में एक बड़ा धमाका हुआ. यह धमाका हमास द्वारा किए गए हमले की पहली वर्षगांठ पर हुआ, जिसने पिछले युद्ध को जन्म दिया था. इजरायल ने लेबनान और गाजा पट्टी में ठिकानों पर बमबारी की. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिन में पहले बेरूत के दक्षिण-पूर्व में क़मातियाह शहर पर हुए एक अलग इजराइली हमले में तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई. इसके जवाब में, हिज़्बुल्लाह ने सोमवार सुबह इजराइल के हाइफ़ा पर हमला किया.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने जानकारी दी है कि हिज़्बुल्लाह ने रविवार को रॉकेट दागे, जो इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा में गिरे, जिससे कई इमारतों को नुकसान हुआ. हाइफा और तिबेरियस में हुए इस रॉकेट हमले में कम से कम 10 लोग घायल हो गए.

पिछले महीने हिज़्बुल्लाह के खिलाफ इज़राइल द्वारा किए गए हमले के बाद से, इज़रायली हवाई हमलों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों को निशाना बनाया, जो लेबनान की राजधानी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला था. रात के आसमान में आग के गोलों की चमक से पूरे शहर में विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दी.


हमास हमलों की एक साल की सालगिरह मनाई

यदि हम एक साल पहले की बात करें, तो हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे. इससे पहले, समूह के आतंकवादियों ने गाजा सीमा का उल्लंघन किया और यहूदी राष्ट्र पर हवाई, समुद्री और जमीनी रास्तों से हमला किया, जो इजरायल पर अब तक के सबसे घातक और बड़े हमलों में से एक था. इस हमले के दौरान, हमास के आतंकवादियों ने पड़ोसी क्षेत्रों पर भी हमला किया और एक संगीत समारोह में उत्पात मचाया, जिसमें लगभग 1200 लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हुए. इसके अलावा, 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया.

Similar News