ISIS आतंकी जब्बार ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया; बाइडेन ने किए ये खुलासे
अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में लोगों पर ट्रक चढ़ाने की घटना को लेकर नए खुलासे सामने आए हैं. FBI के अनुसार, यह एक आतंकी घटना थी, जिसमें इस्लामिक स्टेट ग्रुप (ISIS) का हाथ है. एजेंसी ने बताया कि इस हमले को अंजाम देने वाला शम्सुद्दीन जब्बार अकेला था.;
अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में लोगों पर ट्रक चढ़ाने की घटना को लेकर नए खुलासे सामने आए हैं. FBI के अनुसार, यह एक आतंकी घटना थी, जिसमें इस्लामिक स्टेट ग्रुप (ISIS) का हाथ है. एजेंसी ने बताया कि इस हमले को अंजाम देने वाला शम्सुद्दीन जब्बार अकेला था. पहले ऐसी संभावना जताई गई थी कि इस घटना में जब्बार के साथ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.
जब्बार टेक्सास का रहने वाला एक अमेरिकी नागरिक है और वह आर्मी में रह चुका है. घटना से कुछ घंटे पहले, उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर पांच वीडियो पोस्ट किए थे. इन वीडियो में उसने ISIS का समर्थन करने की बात कही थी.
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने दो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए हैं, जिन्हें इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के समर्थक और अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिक शम्सुद्दीन जब्बार ने कूलरों में छुपा रखा था. जांच में पाया गया कि जब्बार वही व्यक्ति है जिसने फ्रेंच क्वार्टर के दो नजदीकी स्थानों पर इन आइस कूलरों में विस्फोटक लगाए थे. इसके कुछ ही घंटे पहले उसने अपनी गाड़ी से भीड़ पर हमला किया था.
FBI ने अनुमान लगाया है कि जब्बार ने अपने वाहन में रखे इन आइस कूलरों को विस्फोट करने के लिए रिमोट डेटोनेटर का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना के बारे में संवाददाताओं से बात करते हुए इसे एक गंभीर आतंकी साजिश बताया.
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) इस मामले की जांच कर रही है. अब तक हासिल हुई जानकारी के मुताबिक, शम्सुद्दीन जब्बार अमेरिका की सेना में भी रह चुका है. साथ ही वो ISIS का भी करीबी और वफादार था. एफबीआई ने अपनी जांच में पाया कि जब्बार ने दो आईईडी कूलर में रखे थे, जिन्हें बरामद किया गया है.