निज्जर की हत्या के पीछे पाकिस्तान? कियानी और राव कनाडा के रडार पर

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है कि इसी बीच एक नई और बड़ी खबर सामने आई है. कनाडा सरकार भले ही इस हत्या का आरोप भारत सरकार पर लगा रही हो, लेकिन अब इस मामले में पाकिस्तान को लेकर एक नया मोड सामने आया है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है कि इसी बीच एक नई और बड़ी खबर सामने आई है. कनाडा सरकार भले ही इस हत्या का आरोप भारत सरकार पर लगा रही हो, लेकिन अब इस मामले में पाकिस्तान का एंगल भी उभरकर सामने आया है. जांच और खुफिया रिपोर्ट्स से संकेत मिले हैं कि इस मामले में पाकिस्तान की भूमिका हो सकती है, जिससे इस मामले की जटिलता और बढ़ गई है.

रिपोर्टों के अनुसार, ISI एजेंट तारीक कियानी और राहत राव को रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने खालिस्तानी नेता हदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जांच के घेरे में रखा है. इन दोनों एजेंटों पर शक है कि वे कनाडा में ISI के सबसे सक्रिय प्रतिनिधि हैं और आतंकवादी गतिविधियों के साथ-साथ ड्रग्स व्यापार को नियंत्रित करते हैं. इस मामले में उनकी संलिप्तता से यह सवाल उठता है कि निज्जर की हत्या के पीछे वास्तव में किसका हाथ था और इसका उद्देश्य क्या था.

कनाडा की जांच में नया मोड़

हिंदूस्तान के अनुसार, कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर के नजदीक पहुंचना हर किसी के लिए संभव नहीं था. खुफिया सूत्रों के अनुसार, राव और कियानी, जो कनाडा में आईएसआई के मुख्य एजेंट माने जाते हैं, इस मामले में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. ये दोनों एजेंट आईएसआई के लिए अत्यधिक सक्रिय हैं और खासतौर पर उन आतंकवादियों को हैंडल कर रहे हैं जो भारत से कनाडा पहुंचे हैं. इनके सक्रिय प्रयासों से मामले में पाकिस्तान का एंगल सामने आया है, जिससे कनाडा और भारत के बीच के तनाव में एक नया आयाम जुड़ गया है.

भारत नहीं, ISI ने रची साजिश?

यह नया खुलासा बताता है कि निज्जर की हत्या का मामला एक साधारण राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से कहीं अधिक जटिल है. यदि सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने कनाडा में अपनी गतिविधियों और ड्रग्स के व्यापार को नियंत्रित रखने के लिए इस हत्या को अंजाम दिया. इसके पीछे प्रमुख कारणों में निज्जर का बढ़ता प्रभाव और उसका कनाडाई समुदाय में लोकप्रियता हासिल करना शामिल है. ISI के एजेंट कियानी और राव को इस हत्या का आदेश दिए जाने की बात सामने आ रही है, जिससे उनके मुख्य आय स्रोत, यानी ड्रग्स व्यापार, पर नियंत्रण बना रहे.

Similar News