डोनाल्ड ट्रम्प मेंटली फिट हैं या अनफिट? टैरिफ वॉर के बीच मेडिकल टेस्ट में निकला हेल्थ का फुल रिपोर्ट कार्ड

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई मेडिकल रिपोर्ट में उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने 20 पाउंड वजन घटाया है, कोलेस्ट्रॉल में सुधार हुआ है और उनकी एक्टिव लाइफस्टाइल उन्हें ऊर्जा से भरपूर बनाए रखती है. डॉक्टरों ने कहा कि वो राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियों के लिए पूरी तरह सक्षम हैं.;

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 14 April 2025 7:07 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताज़ा हेल्थ रिपोर्ट सामने आई है और उसमें उन्हें "पूरी तरह फिट" बताया गया है. व्हाइट हाउस द्वारा जारी इस रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हैं और राष्ट्रपति बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. यह टेस्ट वाल्टर रीड मिलिट्री मेडिकल सेंटर में किया गया. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की तैयारी के बीच यह बड़ी अपडेट मानी जा रही है.

डॉक्टर सीन बारबेला, जो ट्रंप के पर्सनल व्हाइट हाउस फिजिशियन हैं, उन्होंने ये मेडिकल रिपोर्ट जारी की. इसमें बताया गया कि ट्रंप की हाइट 6 फीट 3 इंच और वजन 224 पाउंड है, जो पिछले बार के मुकाबले 20 पाउंड कम है. यानी ट्रंप अब पहले से स्लिम एंड स्मार्ट हो चुके हैं. उनका ब्लड प्रेशर 128/74 और हार्ट रेट 62 बीपीएम बताया गया है, जो नॉर्मल रेंज में है.

मेंटली फिट हैं ट्रंप

रिपोर्ट में साफ कहा गया कि ट्रंप की कॉग्निटिव स्किल्स, यानी दिमागी स्थिति एकदम क्लियर है. उन्होंने मॉन्ट्रियल टेस्ट में 30 में से 30 नंबर हासिल किए. इसके अलावा उनकी आंखें, कान, दिल, फेफड़े सब ठीक हैं. डॉक्टर ने ये भी बताया कि ट्रंप की एक्टिव लाइफस्टाइल, जिसमें रोज़ गोल्फ खेलना और लगातार काम करना शामिल है, उनकी हेल्थ को बूस्ट करता है.

पहले हुआ था कोरोना

रिपोर्ट में कुछ पुरानी मेडिकल हिस्ट्री भी शेयर की गई है. जैसे कि ट्रंप को पहले COVID-19 हो चुका है और उनकी दोनों आंखों की मोतियाबिंद सर्जरी भी हो चुकी है. 2024 में उन्होंने कोलोनोस्कोपी करवाई थी जिसमें हल्की डायवर्टीकुलिटिस और सौम्य पॉलीप मिले थे. डॉक्टर ने तीन साल बाद फिर से फॉलोअप की सलाह दी है.

कोलेस्ट्रॉल लेवल में हुआ सुधार 

ट्रंप की कोलेस्ट्रॉल लेवल में भी ज़बरदस्त सुधार आया है. 2018 में जहां उनका लेवल 223 था, वहीं अब यह घटकर 140 तक पहुंच गया है. इस सुधार के पीछे Rosuvastatin और Ezetimibe दवाओं का बड़ा रोल बताया गया है. इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी लिखा गया कि ट्रंप की पब्लिक मीटिंग्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस, और मीडिया अवेलेबिलिटी उनकी एनर्जी को रिफ्लेक्ट करती हैं.

फॉर्म में हैं ट्रंप

ट्रंप फिलहाल 78 साल के हैं और अगर दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं तो वो अमेरिका के सबसे उम्रदराज प्रेसिडेंट होंगे. मगर उनकी मेडिकल रिपोर्ट को देखकर ऐसा नहीं लगता कि उनकी उम्र कोई बाधा बनेगी. डॉक्टर बारबेला ने साफ कहा, "Trump is fit to serve as Commander-in-Chief." यानी उम्र चाहे जो भी हो, Trump अभी भी फॉर्म में हैं.

Similar News