इजराइल से बदला लेने का प्लान बना रहा ईरान, यहां से कर सकता है हमला
ईरान और इजराइल के बीच धमकियों का सिलसिला जारी है. ईरान का कहना है कि इजराइल ने एक और गलती की तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं आईआरजीसी के विदेशी ऑपरेशन कमांडर इस्माइल कानी ने कहा कि इजरायल का हमारे देश पर हालिया हमला एक सही नहीं था. इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.;
ईरान-इजराइल के बीच जारी युद्ध पर विराम के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हमले के साथ-साथ दोनों देशों के बीच धमकियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. PM नेतन्याहू ने जो कहा था उसे पूरा करते हुए ईरान पर हमला किया. लेकिन अब ईरान ने इजराइल को दमकी देना शुरू कर दिया है. ईरान का कहना है कि एक और गलती की तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
वहीं ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के डिप्टी कमांडर चीफ अली फादवी ने इजराइल द्वारा किए गए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक ऑपरेशन के तहत वह इजराइलियों की हर चीज को टारगेट कर सकते हैं. वहीं इस हमले को लेकर आईआरजीसी के विदेशी ऑपरेशन कमांडर इस्माइल कानी ने कहा कि इजरायल का हमारे देश पर हालिया हमला एक खराब कार्रवाई थी जिसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.
हर चीज को कर सकते हैं टारगेट
ईरान एक बार फिर हमले का जवाब देने की फिराक में बैठा हुआ है. इसी क्रम में धमकियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के डिप्टी कमांडर चीफ अली फादवी ने कहा कि इजराइलियों की हरेक चीज को एक ऑपरेशन के तहत लक्षित कर सकते हैं. ईरान के दो सबसे बड़े IRGC कमांडरों ने ऐसे समय पर यह चेतावनी दी है, जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के जरिए ईरान समर्थित लेबनानी हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच सीजफायर एग्रीमेंट के लिए बातचीत में कुछ तेजी आई है.
चुनाव से पहले ईरान करेगा हमला?
अमेरिका में इस साल नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. अब सवाल यह समाने आता है कि क्या ईरान इजराइल पर चुनाव से पहले हमला करेगा या फिर चुनाव खत्म होने के बाद. इसे लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. वहीं इजराइली खूफिया एजेंसियों की ओर से जानकारी सामने आई कि ईरान इजराइल पर हमले की तैयारी कर रहा है. इसके लिए वह इराकी क्षेत्र का सहारा ले सकता है. साथ ही आने वाले अमेरिका चुनाव के दौरान ऐसा हमले की संभवाना इजराइली खूफिया एजेंसी द्वारा जताई गई.