यूएस में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ी गई भारतीय लड़की, ऑफिसर्स के सामने रोते-गिड़गिड़ाते मांगी माफी, पुलिस ने नहीं मानी बात| VIDEO

अमेरिका से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय मूल की लड़की सुपरमार्केट में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ी जाती है.पकड़े जाने के बाद लड़की घबरा जाती है और पुलिस के सामने रोते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगने लगती है.;

( Image Source:  x-@HydForum )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 2 Nov 2025 5:02 PM IST

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है जो लोगों को चौंका देता है. कभी किसी की मदद का वीडियो दिल जीत लेता है तो कभी कोई घटना सोचने पर मजबूर कर देती है. इस बार एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.

इसमें एक भारतीय मूल की लड़की को अमेरिका के सुपरमार्केट में चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. जब पुलिस आई, तो वह रोती हुई माफी मांगने लगी, लेकिन उन्होंने लड़की की एक नहीं सुनी. वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं कि देखने में अच्छी लगने वाली यह लड़की ऐसी हरकत कैसे कर सकती है.

खरीदारी के लिए पहुंची सुपरमार्केट 

घटना यूएस के सुपरमार्केट की है. जहां लड़की स्टोर में खरीदारी के लिए जाती है. शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल लगता है. जहां वह अपने बैग में अलग-अलग आइटम डालती है . लेकिन CCTV फुटेज में दिखा कि उसने कई सामान बिलिंग काउंटर पर स्कैन नहीं करवाया.

बिना पेमेंट किए निकलने लगी बाहर

स्टोर की निगरानी टीम को जब यह शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है, तो उन्होंने तुरंत फुटेज चेक की. कैमरे में साफ दिखा कि लड़की ने जानबूझकर कुछ चीजों के पेमेंट नहीं की है. जब वह बिना पेमेंट किए बाहर निकलने लगी तो सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोक लिया. उसके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें कई अनपेड आइटम मिले. स्टोर मैनेजर ने तुरंत पुलिस को बुला लिया.

पुलिस के सामने रोने लगी लड़की

जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, लड़की के चेहरे से रंग उड़ गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस लड़की से कहती है पीछे घूमो, हम तुम्हें हथकड़ी लगाएंगे. यह सुनते ही वह घबरा जाती है और हाथ जोड़कर बुरी तरह रोने लगती है. वह बार-बार कहती है कि 'सर, मैं पेमेंट करना भूल गई थी, मैं अभी पे कर देती हूं.' लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी. अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि “हमें मजबूर मत करो सख्ती करने पर.”

Similar News