क्या है YIHA-III कामिकेज़ ड्रोन, जिससे पाकिस्तान ने अमृतसर पर किया हमला? भारत ने मिट्टी में मिलाया
पाकिस्तान ने अमृतसर में YIHA-III कामिकेज़ ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुबह 5 बजे भारतीय सेना ने चौकसी दिखाते हुए उसे हवा में ही मार गिराया. ड्रोन में 5 किलो विस्फोटक था. खासा कैंट क्षेत्र पर कई ड्रोन मंडरा रहे थे. भारतीय एयर डिफेंस की तत्परता ने एक बड़ा आतंकी हमला टाल दिया और पूरे शहर को सुरक्षित किया.;
पाकिस्तान ने शनिवार को पंजाब के अमृतसर शहर के रिहायशी इलाकों पर ‘YIHA-III’ कामिकेज़ ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. सुबह 5 बजे के करीब भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने चौकसी दिखाते हुए इन ड्रोनों को हवा में ही नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के तुरंत बाद अमृतसर शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. हमले का मकसद नागरिक इलाकों और मासूम लोगों को निशाना बनाना था.
सेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, ड्रोन के भीतर 5 किलो विस्फोटक भरा हुआ था. खासा कैंट क्षेत्र के ऊपर एक साथ कई दुश्मन ड्रोनों को उड़ते देखा गया, जिसके बाद एयर डिफेंस गन से त्वरित प्रतिक्रिया दी गई. वो लक्ष्य तक पहुंचता उससे पहले ही भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया. सेना ने हमले के फोटो और वीडियो भी सार्वजनिक किए हैं ताकि लोगों को सतर्क किया जा सके.
क्या है YIHA-III कामिकेज़ ड्रोन?
YIHA-III एक "लॉयटरिंग म्यूनिशन" ड्रोन है, जिसे विशेष रूप से दुश्मन की एयर डिफेंस सिस्टम, रडार और फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस पर सटीक हमलों के लिए बनाया गया है. यह ड्रोन घंटों तक आसमान में मंडरा सकता है और उपयुक्त समय पर लक्ष्य पर सटीक हमला करता है. इसकी 'स्वॉर्म अटैक' तकनीक कई ड्रोन को एक साथ विभिन्न दिशाओं से हमला करने की क्षमता देती है. इस हमले में भी यही तकनीक इस्तेमाल की गई थी, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन समय रहते नष्ट कर दिए.
तुर्की में बना है ड्रोन
YIHA-III ड्रोन को तुर्की की रक्षा कंपनी ने विकसित किया है और यह पहले ही सीरिया, यूक्रेन और अब पाकिस्तान जैसे युद्ध क्षेत्रों में इस्तेमाल हो रहा है. इसकी युद्धभूमि पर प्रभावशीलता को देखते हुए इसे 'कॉम्बैट प्रूवेन' का दर्जा दिया गया है. इसका डिज़ाइन ओएमटीएएस एंटी-टैंक मिसाइल प्रणाली पर आधारित है, जिसमें पंख, पूंछ और रियर प्रोपेलर इंजन जोड़ा गया है, जिससे यह अत्यंत फुर्तीला और मारक हो जाता है.
एयर डिफेंस सिस्टम खतरे से निपटने को तैयार
भारत पर यह हमला एक बार फिर दिखाता है कि पाकिस्तान अब पारंपरिक युद्ध की जगह ड्रोन तकनीक के ज़रिए हमला करने की रणनीति अपना रहा है. हालांकि भारतीय सेना ने इस खतरनाक प्रयास को नाकाम करते हुए यह साबित कर दिया है कि देश की एयर डिफेंस प्रणाली किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय सेना की तत्परता ने एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया और नागरिकों की जान बचा ली.