भारत के पास बेहतरीन प्रधानमंत्री... अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प ने PM Modi को बताया- परम मित्र और स्मार्ट मैन
Trump praises PM Modi: अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के हाई टैरिफ को लेकर निशाना तो साधा, लेकिन फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें परम मित्र और बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया.;
Trump praises PM Modi: अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प लगातार भारत को हाई टैरिफ लगाने का आरोप लगाते हुए निशाना बना रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. लेकिन इस बार उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने माना कि भारत के पास बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं. इसके साथ ही प्रेसिडेंट ट्रम्प ने पीएम मोदी को अपना परम मित्र बताया है.
भारत-अमेरिका टैरिफ वार्ता पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है... वे बहुत स्मार्ट हैं. वह (पीएम मोदी) बहुत स्मार्ट मैन हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही. मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ ठीक रहेगा और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है.'
फरवरी में हुई थी मोदी-ट्रम्प की मुलाकात
बता दें कि इस साल फरवरी में व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से ट्रम्प की मुलाकात हुई थी, जब अमेरिका में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था. दोनों के बीच बातचीत में दोनों के बीच दोस्ती और सौहार्द साफ तौर पर देखने को मिला. ट्रंप ने मोदी को एक खास व्यक्ति और टफ नेगोशियटर बताया था. हालांकि, ट्रम्प ने टैरिफ को लेकर यह भी कहा है कि इसके लिए सिर्फ़ भारत ही ज़िम्मेदार नहीं है.
तनाव कम करने की कोशिश में रहा भारत
फरवरी से भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसका उद्देश्य टैरिफ पर तनाव को कम करना है. नई दिल्ली ने अमेरिका से ऊर्जा खरीद को पिछले साल के 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर करने का वादा किया है.
रक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि भारत शीघ्र ही एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान हासिल कर सकता है. भारत ने प्रमुख आयातों पर शुल्क कम कर दिया है. बोरबॉन व्हिस्की टैरिफ को 150 प्रतिशत से घटाकर 100 प्रतिशत कर दिया है.
सरकार के फरवरी के बजट में लग्जरी कारों, सौर सेल और मशीनरी पर बुनियादी सीमा शुल्क भी कम कर दिया गया है, जिससे अधिकतम आयात शुल्क 70 प्रतिशत और औसत शुल्क 11 प्रतिशत से कम हो गया है.