भारत ने एक दिन में गिने 64 करोड़ वोट और अमेरिका में अभी तक हो रही गिनती: एलन मस्क

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और खरबपति एलन मस्क ने भारत के चुनावी प्रणाली को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है. मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तुलना भारत के लोकसभा चुनाव से करते हुए कहा कि भारत एक ही दिन में 640 मिलियन (64 करोड़) वोटों की गिनती कर लेता है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 24 Nov 2024 10:32 AM IST

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और खरबपति एलन मस्क ने भारत के चुनावी प्रणाली को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है. मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तुलना भारत के लोकसभा चुनाव से करते हुए कहा कि भारत एक ही दिन में 640 मिलियन (64 करोड़) वोटों की गिनती कर लेता है, जबकि अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है.

SpaceX, Tesla और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक Elon Musk सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वे एक्स पर पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने एक नया पोस्ट किया है जिसने इंटरनेट पर एक नई बहस छेड़ दी है. यह पोस्ट उन्होंने एक अन्य यूजर के जवाब में किया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में अभी तक चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, दो सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, तथापि कैलिफोर्निया में अभी भी 300,000 से अधिक मतपत्रों की गिनती होनी बाकी है. डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी चुनावों का विजेता और अमेरिका का निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित हुए कई सप्ताह हो चुके हैं.

कैलिफोर्निया अमेरिका का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है, जहां करीब 39 मिलियन लोग रहते हैं. 5 नवंबर को हुए मतदान में कम से कम 16 मिलियन मतदाताओं ने हिस्सा लिया. हालांकि, हाल के वर्षों में यह चुनाव परिणामों की गणना और रिपोर्ट करने में सबसे धीमे राज्यों में से एक रहा है. देरी मुख्य रूप से इसके विशाल आकार और मेल-इन वोटिंग की प्रधानता के कारण है.

Similar News