ईरान के हमले के बाद इजरायल ने लेबनान के लोगों से खाली करवाया घर, भारत का क्या है स्टैंड? पढ़ें Latest Updates
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता जा रहा है। इजराइल की ओर से लेबनान में हमले के बाद अब ईरान ने उस पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला बोला दिया है। ईरान की ओर से लगभग 200 मिसाइलें दागी गई हैं। इजरायल ने ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराया है। ईरान के हमले के बाद इजराइली सेना पलटवार करने की तैयारी कर रही है।;
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता जा रहा है। इजराइल की ओर से लेबनान में हमले के बाद अब ईरान ने उस पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला बोला दिया है। ईरान की ओर से 181 मिसाइलें दागी गई हैं। इजरायल ने ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराया है। ईरान के हमले के बाद इजराइली सेना पलटवार करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं कि अबतक के अपडेट
- इजराइल की सेना ने साउथ लेबनान के लोगों से गांवों को खाली करने को कहा है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि लोग अपने घरों को तुरंत खाली कर दें। सावधान रहें, आपको दक्षिण की ओर नहीं जाना चाहिए। दक्षिण की ओर कोई भी गतिविधि आपको खतरे में डाल सकती है।
- भारत ने ईरान की यात्रा न करने की लोगों को सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में ईरान में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है।
- इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इज़रायली अधिकारियों ने हमले के लिए परिणाम भुगतने की कसम खाई है।
- इजरायल डिफेंस फोर्स यानी IDF ने कहा कि हम ईरान को बक्शने वाले नहीं हैं। हम इन हमलों का जवाब जरूर देंगे। हम हमला कैसे करेंगे, कहां करेंगे, वो हम तय करेंगे।
- हमले के बाद ईरान ने कहा कि यह हमला इजरायल द्वारा आतंकवादी नेताओं की हत्या और लेबनान में जमीनी हमला शुरू करने का जवाब था। इजरायल पर उसका मिसाइल हमला खत्म हो चुका है और आगे कोई और उकसावे की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
- 200 मिसाइलों से हमला करने के बाद ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि अगर इजरायल उसके क्षेत्र पर हमला किया तो वह पूरे देश के इंफ्रास्ट्रक्टर पर हमला करेगा। वहीं, हमले के बाद ईरान और फिलिस्तीन के लोगों ने जश्न मनाया।
- ईरान में कल सुबह तक बंद रहेगा एयर स्पेस, इजरायल के हमले के बाद ईरान ने ये फैसला लिया है। जॉर्डन ने भी अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है। इससे पहले इजरायल ने भी मिसाइल हमले के दौरान एक घंटे के लिए एयर स्पेस बंद कर दिया था।
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका, ईरानी मिसाइल हमलों से बचाव के लिए इजरायल की मदद करने के लिए तैयार है। इसके लिए उन्होंने अमेरिकी सेना को आर्डर दिया है। इस हमले की अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी निंदा की।
- हिजबुल्लाह ने कहा कि इजरायल ने लेबनान में जमीनी ऑपरेशन शुरू नहीं किया है। लेबनान के जमीन पर इजरायल की सेना और हमारे लड़ाकों के बीच सीधी मुठभेड़ नहीं हुई है।
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इजरायल पर ईरान के नए हमलों की निंदा की। उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह इजरायल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को बंद करे।
- भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इजरायल को जवाबी कार्रवाई करने के अधिकार है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों को ध्यान में रखने की आवश्यकता है।
- लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में लेबनान में हुए इजरायली हवाई हमलों में 55 लोग मारे गए हैं और 156 लोग घायल हुए हैं।