इमरान खान की हत्या की अफवाह से पाकिस्तान में हड़कंप, बहनों को जेल के बाहर घसीटा गया- सोशल में मचा हल्ला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले दो वर्षों से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, लेकिन बीते 24 घंटे में देश भर में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई कि जेल में उनकी हत्या कर दी गई है. सरकार और सेना की ओर से इन दावों को अफवाह बताया जा रहा है, लेकिन लगातार बढ़ती पाबंदियों और परिवार को मुलाकात की इजाज़त न मिलने से शक और गहराता जा रहा है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Nov 2025 4:51 PM IST

Where is Imran khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले दो वर्षों से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, लेकिन बीते 24 घंटे में देश भर में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई कि जेल में उनकी हत्या कर दी गई है. सरकार और सेना की ओर से इन दावों को अफवाह बताया जा रहा है, लेकिन लगातार बढ़ती पाबंदियों और परिवार को मुलाकात की इजाज़त न मिलने से शक और गहराता जा रहा है. इस खबर की पुष्टी स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया के पोस्ट के मुताबिक है.

स्थिति तब और बिगड़ी जब मंगलवार रात इमरान खान की बहनों-नोरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान-को जेल के बाहर से जबरन घसीटकर हटाया गया. उन्हें कथित तौर पर पीटा भी गया. इसके बाद PTI समर्थकों में गुस्सा उबल पड़ा और हजारों लोग जेल के बाहर जमा होकर इमरान खान की सुरक्षा को लेकर जवाब मांगने लगे.

अफगान मीडिया का दावा- अदियाला जेल में इमरान खान की हत्या

अफगानिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने बुधवार सुबह यह दावा किया कि इमरान खान की अदियाला जेल के भीतर हत्या कर दी गई है. इस दावे के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी, विरोध प्रदर्शन, और सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ गुस्सा तेज़ी से बढ़ गया है. सरकार कह रही है कि “यह सिर्फ अफवाह है”, लेकिन समर्थकों का सवाल है- “अगर वे ज़िंदा और सुरक्षित हैं तो किसी को उनसे मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा?”

हजारों समर्थकों का जेल के बाहर प्रदर्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PTI के हजारों समर्थक रावलपिंडी की जेल के बाहर पहुंच गए हैं और इमरान खान की सेहत की जानकारी, वीडियो सबूत, या मुलाकात की अनुमति की मांग कर रहे हैं. वहीं, किसी भी संभावित हिंसा को रोकने के लिए जेल के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. बहनों को मिलने नहीं दिया, पुलिस ने घसीटा—“अंधेरे में कार्रवाई” इमरान खान की बहनों- अलीमा खान, डॉ. उजमा और नोरीन नियाजी ने जेल के पास फैक्ट्री नाका पर धरना दिया. लेकिन उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई.

नोरीन नियाजी ने पंजाब पुलिस प्रमुख उसमान अनवर को लिखी शिकायत में कहा कि “मैं 71 साल की हूं, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मेरे बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा.” “स्ट्रीटलाइटें अचानक बंद कर दी गईं ताकि अंधेरे में पुलिस कार्रवाई की जा सके.” उनका आरोप है कि एक साल से भी अधिक समय से परिवार को इमरान खान से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है. आखिरी मुलाकात 30 अक्टूबर 2024 को हुई थी. इसके बाद न तो किसी समर्थक और न ही किसी पार्टी नेता को उनसे मिलने दिया गया है, जिससे इमरान खान की सेहत और हालात को लेकर सवाल और तेज़ हो गए हैं.

Similar News