अमेरिका में रातों-रात सैकड़ों विदेशी छात्रों का वीज़ा रद्द, भारतीय भी निशाने पर! ट्रम्प सरकार ने क्यों भेजे वापसी के ईमेल?
अमेरिका में सैकड़ों अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को विदेश विभाग से ई-मेल मिला हुए हैं, जिनमें कथित कैम्पस एक्टिविज्म के कारण उनके वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें स्वदेश लौटने का निर्देश दिया गया है.;
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक कदम ने दुनिया को हैरान करके रख दिया है. अमेरिका में पढ़ रहे सैकड़ों विदेशी छात्रों का वीज़ा अचानक रातों रात रद्द कर दिया गया. दरअसल, सैकड़ों अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को अमेरिकी विदेश विभाग (DOS) से एक ईमेल मिल रहा है. इसमें जल्द से जल्द देश छोड़ने का फरमान जारी किया गया है.
ईमेल में उन्हें कैंपस एक्टिविज्म के कारण अमेरिका छोड़ने को कहा गया है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, इमिग्रेशन वकीलों ने इसकी पुष्टि की और कहा कि कुछ भारतीय छात्र भी ऐसे ईमेल के निशाने पर हो सकते हैं. एक इमिग्रेशन वकील ने तो कहा कि सिर्फ़ वे अंतर्राष्ट्रीय छात्र ही नहीं हैं, जिन्होंने कैंपस एक्टिविज्म में शारीरिक रूप से भाग लिया. बल्कि वे भी हैं, जिन्होंने 'राष्ट्र-विरोधी' पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर या लाइक किया. उन्हें भी ये ईमेल भेजा गया है.
छात्रों को भेजे गए ईमेल में क्या लिखा?
छात्रों को भेजे गए ईमेल में क्या लिखा- 'यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टेट की ओर से , ब्यूरो ऑफ़ कांसुलर अफ़ेयर्स वीज़ा ऑफ़िस आपको सूचित करता है कि आपका वीज़ा जारी होने के बाद अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध हो गई है. XXXXX की समाप्ति तिथि वाला आपका F-1 वीज़ा संशोधित यूनाइटेड स्टेट्स इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट की धारा 221(i) के अनुसार निरस्त कर दिया गया है.'
इसमें आगे लिखा गया कि जैसे ही आप संयुक्त राज्य अमेरिका छोड़ते हैं, आपको व्यक्तिगत रूप से अपना पासपोर्ट अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास को प्रस्तुत करना होगा जिसने आपका वीज़ा जारी किया था ताकि आपका वीज़ा शारीरिक रूप से रद्द किया जा सके. आपको अपने वीज़ा का उपयोग करने का प्रयास नहीं करना चाहिए क्योंकि इसे रद्द कर दिया गया है. यदि आप भविष्य में संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा करने का इरादा रखते हैं, तो आपको दूसरे अमेरिकी वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा और उस समय वीज़ा के लिए आपकी पात्रता पर निर्णय लिया जाएगा.