अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वोटर कैसे करेंगे वोट, कैसे होगी काउंटिंग?

इस बार भी बैलेट पेपर से चुनाव कराया जायेगा. पिछले दो दशकों में धीरे-धीरे ईवीएम से कागज़ के बैलेट पेपर की ओर वापस चला गया है. इस राष्ट्रपति चुनाव में 95% रजिस्टर्ड वोटर ऐसे क्षेत्रों में रहते हैं जहां अधिकांश मतदाताओं को मतदान करने के लिए बैलेट पेपर का उपयोग किया जाएगा.;

( Image Source:  ppic )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 1 Nov 2024 7:30 PM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, इसके लिए 5 नवंबर को मतदान होगा. इस बार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला होने जा रहा है. बता दें, इस चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, उन्होंने कमला हैरिस को समर्थन देने का ऐलान किया है.

इस बार भी बैलेट पेपर से चुनाव कराया जायेगा. पिछले दो दशकों में धीरे-धीरे ईवीएम की जगह कागज़ के बैलेट पेपर को फिर से अपनाया गया है. इस राष्ट्रपति चुनाव में 95% रजिस्टर्ड वोटर ऐसे क्षेत्रों में रहते हैं जहां अधिकांश मतदाता मतदान करने के लिए बैलेट पेपर का उपयोग करेंगे. आइये आपको बताते हैं कि अमेरिका अपने वोट कैसे डालता है और वहां वोटों की गिनती कैसे होती है.

अमेरिकी चुनाव आयोग का क्या है काम?

अमेरिका में मतदाता किस प्रकार वोट डालते हैं तथा इन वोटों की गणना किस प्रकार की जाती है, इसके लिए कोई एक मानक नहीं है. अमेरिकी संघीय चुनाव आयोग का काम संघीय अभियान वित्तीय कानूनों को लागू करना और उनका प्रशासन करना है. यह भारत के चुनाव आयोग की तरह वास्तव में चुनाव कराने तक सीमित नहीं है.

ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिका में ज्यादा डी सेंट्रलाइज़्ड चुनाव प्रणाली है. जबकि अमेरिकी संविधान संघीय कार्यालयों के चुनावों के लिए कुछ पैरामीटर होते हैं. ज्यादातर पहलुओं को राज्य कानूनों द्वारा रेगुलेट किया जाता है. सभी चुनाव संघीय, राज्य और स्थानीय अलग-अलग राज्यों द्वारा प्रशासित होते हैं और कई पहलुओं को काउंटी या स्थानीय अधिकार क्षेत्र को सौंप दिया जाता है. 

2024 के चुनावों में मतदाता कैसे करेंगे मतदान?

5 नवंबर को चुनाव का दिन है, लेकिन कई राज्यों में प्रारंभिक मतदान जारी है. इसे अर्ली वोटिंग सिस्टम कहा जाता है. अमेरिका में मतदाता अपने निवास स्थान के आधार पर मतपत्रों या इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों पर मतदान कर सकते हैं. मतदान के लिए तीन प्राथमिक तंत्रों का उपयोग किया जाता है.

  • वैलेट पेपर वर्तमान में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मतदान तंत्र है. अमेरिका में चुनाव प्रशासन पर नज़र रखने वाले फिलाडेल्फिया स्थित गैर-लाभकारी संगठन वेरिफाइड वोटिंग के अनुसार, 69.9% पंजीकृत मतदाता ऐसे क्षेत्राधिकारों में रहते हैं, जहां अधिकतर मतदाता इसका उपयोग करके मतदान करेंगे. अधिकांश राज्य केवल हाथ से चिह्नित कागज़ के मतपत्रों की अनुमति देते हैं.
  • 25.1% अधिकार क्षेत्रों में सभी मतदाताओं द्वारा बैलेट मार्किंग डिवाइस (BMD) का उपयोग करके भरे गए कागज़ के मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा. BMD एक कम्प्यूटरीकृत प्रणाली है जो एक डिजिटल मतपत्र प्रदर्शित करती है, मतदाताओं को चयन करने की अनुमति देती है, इसके बाद वह मतदाता की पसंद का एक कागज़ रिकॉर्ड प्रिंट करती है. इस मुद्रित भौतिक मतपत्र का उपयोग चुनाव के बाद मतों की गणना करने के लिए किया जाता है.
  • डायरेक्ट रिकॉर्डिंग इलेक्ट्रॉनिक (DRE) सिस्टम को कभी अमेरिका में मतदान के भविष्य के रूप में देखा जाता था, लेकिन 2024 में केवल 5% मतदाता ऐसे क्षेत्राधिकार में रहते हैं जहां सभी मतदाता इस तंत्र का उपयोग करेंगे. DRE सिस्टम भारत में EVM की तरह है वोट इलेक्ट्रॉनिक रूप से डाले और संग्रहीत किए जाते हैं. हालाँकि, भारतीय EVM के विपरीत, अमेरिका में कई अलग-अलग प्रकार के DRE हैं, जो विभिन्न प्रकार के इंटरफेस (जैसे बटन और टचस्क्रीन) का उपयोग करते हैं.

वोटों की कैसे होती है गिनती?

हाथ से चिह्नित कागज़ के मतपत्र और बीएमडी का उपयोग करके भरे गए मतपत्र दोनों की गिनती ऑप्टिकल स्कैनर का उपयोग करके की जाती है. फिर गिनती की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए कंप्यूटर द्वारा लिस्ट किया जाता है. 2000 की तुलना में अब मतपत्र उत्पादन के लिए कहीं अधिक कठोर मानक को देखते हुए, यह प्रक्रिया काफी हद तक बिना किसी बाधा के चलती है. अधिकांश राज्यों में पुनर्मतगणना का प्रावधान है जिसे जीत के अंतर के आधार पर आदेश दिया जा सकता है.

Similar News