ट्रंप की जीत से भारत के लिए पड़ोसियों का कितना बदलेगा नजरिया? एशिया पर भी दिखेगा अमेरिका का प्रभाव

Donald Trump Impact to India: डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए ऐतिहासिक जीत हासिल करके फिर से ऐसा किया है. ट्रम्प को पीएम मोदी का दोस्त माना जाता है, जिससे दोनों देश के रिश्ते भी मजबूत होते है. इससे बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान, चीन का नजरिया भारत के बदलने की उम्मीद है.;

Donald Trump Impact to India(Image Source:  ANI, Canva )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 7 Nov 2024 7:00 AM IST

Donald Trump Impact to India: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की जीत दुनियाभर पर अपना प्रभाव डालने वाला है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डेमोक्रेट कमला हैरिस को हराकर ओवल ऑफिस में दूसरा कार्यकाल की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच सवाल ये है कि ट्रम्प की जीत से भारत के पड़ोसी- बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान, चीन का नजरिया कितना बदलेगा?

सितंबर 2019 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेक्सास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी की थी, जिसमें लगभग 50,000 लोगों ने भाग लिया था. ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी!' कार्यक्रम को अमेरिका में किसी विदेशी नेता के अब तक के सबसे बड़े स्वागत समारोहों में से एक माना गया था. यही कारण है कि उनके आने से बदलाव की उम्मीद है.

भारत के लिए नरम रुख रखते हैं ट्रम्प

एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रम्प भारत के लिए हैरिस से ज्यादा अनुकूल हैं. ऐसा उनके चीन विरोधी और रूस समर्थक रुख की वजह से है. लेकिन, चिंताएं भी हैं, खास तौर पर ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के दौरान व्यापार और टैरिफ़ में भारत के लिए संभावित चुनौतियों के बारे में. वहीं बांग्लादेश में हुई राजनीति उथल-पुथल में स्थिरता आने की उम्मीद है. वहीं चीन के रुख को लेकर परिवर्तन की उम्मीद है, क्योंकि ट्रम्प चीन को लेकर काफी सख्त रहे हैं, जिसका असर आने वाले समय में दिखाई देगा.

ट्रम्प 2.0 में एशिया में बढ़ सकता है भारत का दबदबा

ट्रम्प 2.0 अमेरिका के प्रतिद्वंद्वी चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे कम विरोधी देशों और भारत सहित यूरोप और एशिया में सहयोगियों और रणनीतिक साझेदारों के प्रति जो नीतियां अपनाता है, वे बहुत मायने रखती हैं. ट्रम्प के आने के बाद भारत के पूरा समर्थन मिले की उम्मीद है, जिसमें भारत को अमेरिका का खुला समर्थन मिलने की उम्मीद है. इस दौरान ये भी उम्मीद है कि बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान, चीन का आने वाले समय में भारत के प्रति अपना रुख नरम रखेंगे.

भारत के लिए लाभदायक

वैश्विक वित्तीय सेवा समूह नोमुरा की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एक और कार्यकाल भारत के लिए फायदेमंद होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप की नीतियों के कारण द्विपक्षीय व्यापार में संभावित घर्षण आपूर्ति श्रृंखला लाभों से कम हो सकता है. भारत अपने घरेलू मांग-संचालित विकास मॉडल और कम कमोडिटी कीमतों, आपूर्ति श्रृंखला बदलावों और विदेश नीति से लाभ के कारण अपेक्षाकृत लाभार्थी होगा.

Similar News