Apple अपने कर्मचारियों को देता है कितनी सैलरी, इंजीनियर, डिज़ाइनर और डेटा साइंटिस्ट को कितनी मिलती है तनख्वाह?
एप्पल अपने कर्मचारियों को बेहद आकर्षक वेतन देता है. रिपोर्ट के अनुसार, मशीन लर्निंग इंजीनियर को 3.12 लाख डॉलर तक, डेटा साइंटिस्ट को 3.22 लाख डॉलर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर को 3.78 लाख डॉलर तक बेस पे मिलता है. ह्यूमन इंटरफेस डिज़ाइनर सबसे अधिक वेतन पाता है, जिसकी सैलरी 4.68 लाख डॉलर तक पहुंचती है. इंजीनियरिंग, डेटा और एआई तथा सॉफ्टवेयर भूमिकाओं के लिए एप्पल प्रतिस्पर्धी पैकेज ऑफर करता है.;
एप्पल दुनिया की सबसे मूल्यवान टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है. तीन ट्रिलियन डॉलर से अधिक के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली यह कंपनी न केवल अपने उत्पादों की वजह से बल्कि अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले आकर्षक वेतन पैकेज के लिए भी जानी जाती है. अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट में दाखिल एक फेडरल फाइलिंग से पता चला है कि एप्पल में काम करने वाले इंजीनियर, डिज़ाइनर, डेटा साइंटिस्ट और अन्य तकनीकी भूमिकाओं में लोगों को कितनी सैलरी मिलती है. यह डेटा खास तौर पर विदेशी कर्मचारियों (H-1B वीज़ा पर काम करने वालों) से जुड़ा है और इसमें केवल बेस पे (मूल वेतन) की जानकारी शामिल है.
रिपोर्ट बताती है कि मशीन लर्निंग इंजीनियर और रिसर्चर को एप्पल में 3.12 लाख डॉलर तक (करीब 2.73 करोड़ रुपये) सालाना बेस पे मिल सकता है. डेटा साइंटिस्ट को 3.22 लाख डॉलर, जबकि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर को 3.78 लाख डॉलर तक की तनख्वाह दी जाती है. इतना ही नहीं, ह्यूमन इंटरफेस डिज़ाइनर की सैलरी 4.68 लाख डॉलर (करीब 3.9 करोड़ रुपये) तक जा सकती है. हालांकि, इसमें स्टॉक ग्रांट्स, बोनस या अन्य बेनिफिट शामिल नहीं हैं. यह तथ्य एप्पल की उस पॉलिसी को दर्शाता है, जिसमें टैलेंटेड प्रोफेशनल्स को आकर्षित करने और लंबे समय तक जोड़े रखने के लिए उन्हें प्रतिस्पर्धी पैकेज ऑफर किए जाते हैं.
इंजीनियरिंग विभाग में सैलरी
एप्पल के इंजीनियरिंग विभाग में भी बेहतरीन पैकेज दिए जाते हैं. जैसे कि CPU Implementation Engineer को 1.03 लाख डॉलर से 2.64 लाख डॉलर तक, Design Verification Engineer को 3.12 लाख डॉलर तक, और Electronics Engineer को 2.64 लाख डॉलर तक मिलते हैं. हार्डवेयर सिस्टम्स इंजीनियर की सैलरी 1.25 लाख डॉलर से शुरू होकर 3.78 लाख डॉलर तक जाती है. इसी तरह Module Design Engineer को 3.29 लाख डॉलर और Physical Design Engineer को 3.41 लाख डॉलर तक मिल सकता है. वहीं Wireless Systems Engineer की सैलरी 3.12 लाख डॉलर तक जाती है.
डेटा और एआई रोल की सैलरी
डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी भूमिकाओं के लिए भी एप्पल बेहद आकर्षक पैकेज ऑफर करता है. Data Engineer को 1.05 लाख डॉलर से 2.34 लाख डॉलर तक, जबकि Data Scientist को 3.22 लाख डॉलर तक मिल सकता है. Machine Learning Engineer की सैलरी 1.43 लाख डॉलर से लेकर 3.12 लाख डॉलर तक होती है, वहीं Machine Learning Researcher को 3.12 लाख डॉलर तक का बेस पे मिलता है.
सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की सैलरी
सॉफ्टवेयर से जुड़ी भूमिकाओं में Apple सबसे ज्यादा भुगतान करता है. Software Development Engineer और Software Dev Engineer (Applications) दोनों की सैलरी 3.78 लाख डॉलर तक जाती है. Firmware इंजीनियर को 3.12 लाख डॉलर और Test इंजीनियर को 3.29 लाख डॉलर तक वेतन मिलता है. इनमें सबसे खास Human Interface Designer है, जिसकी सैलरी 4.68 लाख डॉलर तक पहुंचती है. यह दर्शाता है कि एप्पल यूज़र एक्सपीरियंस डिज़ाइन को कितना महत्व देता है. Software Engineering Applications Manager की सैलरी भी 3.78 लाख डॉलर तक है.
सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले रोल्स
फाइलिंग के अनुसार, एप्पल में सबसे ज्यादा सैलरी Human Interface Designer को मिलती है. इसके बाद Software Engineering Applications Manager, Software Development Engineer (Applications), Hardware Systems Engineer और Software Development Engineering Manager आते हैं. इन सभी की सैलरी 3.78 लाख डॉलर तक पहुंचती है.
एप्पल सीईओ टिम कुक की सोच
टिम कुक ने 2023 में एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी अलग-अलग पृष्ठभूमि से लोगों को भर्ती करती है और 'कोलैबोरेशन, क्यूरियोसिटी और क्रिएटिविटी' को सबसे ज्यादा महत्व देती है. उनका कहना था कि “आपका आइडिया और मेरा आइडिया मिलकर एक बेहतर समाधान बना सकते हैं.” यही सोच एप्पल की नवाचार संस्कृति को परिभाषित करती है.