मरे हुए कॉकरोच...कंडोम का उपयोग करके शख्स ने कैसे 63 होटलों को लगाया चूना?
चीन में कंडोम का इस्तेमाल कर 63 होटलों का के साथ धोखाधड़ी की गई है. चाइना में एक शख्स ने कंडोम और मरे हुए कॉकरोच का इस्तेमाल करके बड़े स्तर पर फ्रॉड किया है. उसने होटलों को ब्लैकमेल करके मुआवजा वसूला है. जांच में पता चला कि शख्स 300 से ज्यादा होटलों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है.;
Hong Kong News: दुनिया भर में अलग-अलग मामलों में धोखाधड़ी के केस सामने आ रहे हैं. आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड, पेमेंट स्कैम, डेटा चोरी जैसेी घटनाएं सामने आती हैं. अब एक ऐसे ही स्कैम का खुलासा हुआ है, जिसने सबको चौंका कर रख दिया है. एक शख्स ने चीन में कंडोम का इस्तेमाल कर 63 होटलों के साथ धोखाधड़ को अंजाम दिया है.
हिन्दुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, चाइना में एक शख्स ने कंडोम और मरे हुए कॉकरोच का इस्तेमाल करके बड़े स्तर पर फ्रॉड किया है. उसने होटलों को ब्लैकमेल करके मुआवजा वसूला है.
कंडोम का इस्तेमाल कर घोटाला
जानकारी के अनुसार 21 साल का शख्स का सरनेम जियांग है. उसे कॉलेज में एडमिशन मिलना था. इसके बाद वह यहां पर स्कॉलरशिप मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शख्स के पास पैसे खत्म हो गए. इसके बाद उसने धोखाधड़ा का काम शुरू किया. वह पहले होटल में चेकइन करता था. इसके बाद अपने साथ लाए हुए कंडोम्स, मरे हुए कॉक्रोच और बालों के गुच्छे रूम में रख देता था. इसके बाद होटल स्टाफ को बुलाकर ड्रामा करता था और पैसे वसूलता था. उसने इसी को अपना पैसे कमाने का रास्ता बना लिया.
300 से ज्यादा होटलों को लगाया चूना
इस मामले की जांच में पता चला कि शख्स ने 300 से ज्यादा होटलों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. वह पिछले साल से इस तरह का अपराध कर रहा है. इनमें से 63 होटलों को चूना लगाने में सफल रहा. अब तक उसने चार लाख रुपये से ज्यादा वसूले हैं. पुलिस ने बताया कि दस महीने के अंदर जियांग ने कई होटलों में ठहरने का नाटक किया. कई बार तो वह एक ही दिन में 3-4 होटलों में चेकइन करता था. वह होटलों में छोटी-छोटी गलतियां निकाला करता था. फिर होटल को धमकी देता था कि वह उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम कर देगा. इसके बाद होटल में फ्री में रुकने की मांग करता या पैसे मांगता था.
ऐसे आया पकड़ा गया शख्स
कई होटल ने आरोपी शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जियांग के बारे में तब पता चला जब दो होटलों के कर्मचारियों की इस तरह की घटना को लेकर आपस में चर्चा करने लगे. बाद में पता चला कि वह एक ही कस्टमर है जो अलग-अलग होटल में जाकर ऐसा काम करता है.