'सबको एक होना पड़ेगा', खालिस्तानी हमले के बाद कनाडा के ब्रैम्पटन मंदिर में लहराया 'भगवा', देखें VIDEO
Canada Hindu Temple Attack: कनाडा के ब्रैम्पटन मंदिर पर हमला करने वाले भीड़ को खालिस्तान समर्थक समूहों से जुड़े झंडे लिए देखा गया. आरोप है कि इस घटना में बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया गया. इस घटना के बाद मंदिर के बाहर सैकड़ों की संख्या में हिंदू एकजुट हुए.;
Canada Hindu Temple Attack: खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने कनाडा में ब्रैम्पटन में एक हिंदू सभा मंदिर पर हमला किया, जिसके बाद वहां के हिंदुओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. सैकड़ों की संख्या में एकजुट हुए हिंदू 'सबको एक होना पड़ेगा' के नारे लगा रहे हैं. उन्होंने कनाडा के सभी हिंदू को एक होकर खालिस्तानियों का सामना करने की बात कही है. वहीं कनाडाई हिंदू समूह ने कहा, ब्रैम्पटन में हिंसा के लिए पील पुलिस और मेयर को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए.
ब्रैम्पटन मंदिर में एक जगह एकत्रित हुए हिंदू को कहते सुना जा सकता है कि, 'आज वो समय आ गया है कि हम सभी एक होना होगा. ये हमारे लिए नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए हमें ये फैसला लेना पड़ेगा. हम किसी का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन कोई हमारा विरोध करता है तो हम लड़ेंगे.' इस दौरान उन्होंने 'जय श्रीराम' के नारे भी लगाए. सभी के हाथों में भगवा झंडा और तिरंगा नजर आ रहा है.
ब्रैम्पटन मंदिर में कुछ लोगों का समूह लाठी लेकर मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. इन सभी के पास खालिस्तानी झंडा दिख रहा है. हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने कहा कि इस घटना में बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया गया. रिपोर्टों के अनुसार, हमले से पहले खालिस्तानी समर्थकों का एक समूह 1984 के सिख विरोधी दंगों की याद में प्रदर्शन कर रहा था.
घटना के बाद बढ़ा तनाव
मंदिर में हुए घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया. इसके बाद मंदिर के आसपास कनाडाई पुलिस को बड़ी संख्या में कर्मियों को तैनात करना पड़ा. भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्रा आर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने लाल रेखा पार कर ली है.
ट्रूडो ने की निंदा और पुलिस की चली लाठियां
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को ब्रैम्पटन के एक मंदिर में हिंदू श्रद्धालुओं पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश में हिंसा की घटनाएं स्वीकार नहीं की जाएगी. रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तान समर्थक भीड़ द्वारा एक हिंदू मंदिर पर हमला करने के बाद ऑनलाइन वीडियो सामने आए, जिसमें अराजकता के बीच पुलिस और मंदिर जाने वालों के बीच झड़प होती दिख रही है.