हिज्बुल्लाह के बंकर में होनी थी सीक्रेट मीटिंग, सैफुद्दीन का कैसे हुआ अंत? बेरूत हमलों में मारे जाने का दावा

इजरायली मीडिया ने हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद उनके उत्तराधिकारी हाशिम सैफुद्दीन को भी निशाना बनाने का दावा किया है. येरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हाशिम सैफुद्दीन को बेरूत में टारगेट किया गया है.हालाँकि, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) या लेबनान में हिजबुल्लाह की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.;

hashem safieddine(Image Source:  X )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 Oct 2024 11:33 AM IST

इजरायल हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को लगातार निशाना बना रहा है. इस बीच, इजरायली मीडिया ने हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद उनके उत्तराधिकारी हाशिम सैफुद्दीन को भी निशाना बनाने का दावा किया है. येरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हाशिम सैफुद्दीन को बेरूत में टारगेट किया गया है. हालाँकि, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) या लेबनान में हिजबुल्लाह की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इज़राइल ने गुरुवार आधी रात को बेरूत पर तीव्र हवाई हमले किए, संभवतः जब हाशिम सैफुद्दीन एक भूमिगत बंकर में हिज़्बुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में शामिल हो रहे थे. नसरल्लाह के मारे जाने के बाद, यह क्षेत्र में सबसे भारी बमबारी में से एक मानी जा रही है.

बंकर में बैठक कर रहा था सैफुद्दीन

इज़रायली सेना ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान के उन समुदायों को खाली करने की चेतावनी दी जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित बफर ज़ोन से बाहर हैं, यह संकेत देते हुए कि वह हिज़्बुल्लाह के खिलाफ़ शुरू किए गए ज़मीनी अभियान को और बढ़ा सकता है. इस बीच, सेंट्रल बेरूत में इज़राइली हमलों में नौ लोग मारे गए. यह तब हुआ जब क्षेत्र ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले के खिलाफ इज़राइल की प्रतिक्रिया के लिए तैयार हो रहा था.

कैसे मारा गया सैफुद्दीन?

इस बीच इजरायल ने हिज्बुल्लाह के एक और वरिष्ठ नेता मोहम्मद अनीसी को मार गिराने का दावा किया है रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अनीसी के पास हिज्बुल्लाह की मिसाइलों का प्रभार था. हालांकि हिज्बुल्लाह ने इजरायल के दावों पर कोई टिप्पाणी नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन गुरुवार को बेरूत के दक्षिणी इलाके में भयंकर ब्लास्ट हुआ था. जिसमें कई लोगों के मारें जाने की की खबर है. इसके साथ ही बेरूत से सैकड़ों किलोमीटर दूर तक इस धमाके का असर महसूस किया गया है. ईरान के हमले के बाद इजरायल ने बेरूत में हमले तेज कर दिए हैं.

Similar News