युद्ध में जाने से पहले क्या करते हैं इजरायली सैनिक? गोलानी ब्रिगेड का वीडियो हुआ वायरल

इजरायल की सेना दक्षिणी लेबनान में हमला कर रही है. हर दिन उसके हमले की खबर सुनने को मिलती है. इस लड़ाई के बीच इजरायली सेना के गोलानी ब्रिगेड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़ाई में जाने से पहले गाना गाते दिख रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इजरायली सेना की गोलानी ब्रिगेड दुनिया की सबसे खतरनाक सैनिकों की टीम मानी जाती है.;

Golani Brigade Pic Credit- Social Media
Curated By :  प्रिया पांडे
Updated On : 2 Oct 2024 2:38 PM IST

इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान में घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं. इस ऑपरेशन में इजरायल की प्रमुख गोलानी ब्रिगेड शामिल है, जो अपने एक्सपर्टिज और जाबांजी के लिए जानी जाती है.

गोलानी ब्रिगेड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जवान एक-दूसरे के सिर पर हाथ रखकर कसम खाते हुए नजर आ रहे हैं. 

वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो में इजरायल की सबसे खतरनाक गोलानी ब्रिगेड एक दूसरे के सिर पर हाथ रखते नजर आ रहे हैं. ऑपरेशन से पहले जाने के लिए सही और सटीक बदला लेने के लिए कसमें खा रहे हैं. इस वीडियो में ये दिख रहा है कि ब्रिगेड के जवान लड़ाई में जाने से पहले गाना गाते दिख रहे हैं. साथ ही गाते हुए एक-दूसरे के सिर पर हाथ रखा हुआ और आगे भी खड़े दिख रहे हैं.

गोलानी ब्रिगेड

गोलानी ब्रिगेड, इजरायली आर्मी का एक बहुत जरूरी हिस्सा है, जिसको 28 फरवरी, 1948 को बनाया गया था. यह ब्रिगेड IDF की सबसे अधिक वेल इक्विप्ड आर्मी मानी जाती है जो ग्राउंड पर लड़ने में सबसे ज्यादा ताकतवर है. इस ब्रिगेड ने कई जरूरी और बड़े ऑपरेशनों में भाग लिया गया है. जैसे 1948 के अरब-इजरायल वॉर के बाद 1950 के दशक में गोलानी ब्रिगेड ने कई ऑपरेशनों में भाग लिया. 1951 में सीरिया के खिलाफ, 1955 में मिस्र के पैराट्रपर्स ब्रिगेड के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में हिस्सा लिया.

अमेरिका का सपोर्ट

इजरायल द्वारा दक्षिणी लेबनान में चलाए जा रहे जमीनी हमलों पर अमेरिका ने भी सपोर्ट दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि आईडीएफ लेबनान में हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए सीमित जमीनी ऑपरेशन चला रहा है. अमेरिका हमेशा की तरह इजरायल के साथ खड़ा है और उसे पूर्ण मदद देने को तैयार है.

पिछले साल जब वॉर की शुरूआत हुई थी तब गाजा के पास असेंबली प्वॉइन्ट में IDF की गोलानी ब्रिगेड की 51वीं बटालियन की सैनिकों से इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ था. नेतन्याहू ने ब्रिगेड का हौसला बढ़ाया और कहा था कि देश के सभी हिस्सों से आए गोलानी सैनिकों के साथ खडे़ हैं. पूरा देश उनके साथ मिलकर ये लड़ाई जीतने जा रहे हैं.

Similar News