NYT, BBC से लेकर Reuters तक... पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर इंटरनेशल मीडिया ने क्या कहा?

भारत और अमेरिका ने व्यापार समझौते पर सहमति जताई, जिसमें टैरिफ मुद्दे को हल करने और अवैध आव्रजन पर एकजुटता बढ़ाने की बात की गई. भारत ने अमेरिका से अधिक तेल, गैस, और सैन्य उपकरण खरीदने का वादा किया. इसके बाद ट्रंप ने भारत में अमेरिकी कारोबार के माहौल पर आलोचना की और शुल्क लगाने की योजना का प्रस्ताव किया. इस मुलाकात के बाद इंटरनेशनल मीडिया ने क्या लिखा?;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On : 15 Feb 2025 12:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की और कई मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश की. ट्रंप ने मोदी को अपना पुराना मित्र बताया. इस मुलाकात के बाद, विदेशी मीडिया ने ट्रंप और मोदी के बीच की बातचीत पर खास ध्यान दिया और इस पर विभिन्न राय व्यक्त की.

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर दोनों पक्षों की नजरें थीं. विदेशी मीडिया ने दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल और उनके बीच तनाव का विश्लेषण किया, साथ ही उनकी बैठक के भविष्य में होने वाले प्रभाव पर भी टिप्पणी की.

रॉयटर्स ने क्या लिखा?

रॉयटर्स ने लिखा कि भारत और अमेरिका ने गुरुवार को एक व्यापार समझौते पर सहमति जताई और टैरिफ के मुद्दे को हल करने के लिए बातचीत शुरू करने का फैसला किया. इसके तहत भारत ने अमेरिका से अधिक तेल, गैस, और सैन्य उपकरण खरीदने का वादा किया और अवैध आव्रजन से लड़ने की प्रतिबद्धता जताई। यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्हाइट हाउस में हुई बातचीत के बाद हुआ। वार्ता के कुछ घंटों बाद, ट्रंप ने भारत में अमेरिकी कारोबार के माहौल पर आलोचना की और ऐसे देशों पर शुल्क लगाने की योजना बनाई, जो अमेरिकी आयात पर शुल्क लगाते हैं.

भारत टैरिफ के प्रभाव से बच पाया या नहीं: BBC

मोदी की यात्रा ऐसे समय में हुई है जब ट्रंप ने आदेश दिया कि अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों को पारस्परिक टैरिफ का सामना करना चाहिए. यानी, वे उन देशों से आयात करें, जो पहले से अमेरिकी निर्यात पर शुल्क लगा चुके हैं और इसे समान बनाए रखें. ट्रंप ने अपने सलाहकारों को अमेरिकी व्यापार साझेदारों पर नए टैरिफ तैयार करने का आदेश दिया, जो 1 अप्रैल से लागू हो सकते हैं. भारत अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष का लाभ उठा रहा है. ट्रंप के टैरिफ कदमों को रोकने के लिए भारत ने अपने संघीय बजट में औसत टैरिफ को 13% से घटाकर 11% कर दिया है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि भारत टैरिफ के प्रभाव से बच पाया है या नहीं.

मोदी ने ट्रंप के चुनावी नारे को किया कॉपी

न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप और मोदी की मीटिंग को कवर करते हुए लिखा, “ट्रंप और मोदी ने व्हाइट हाउस में विवादों को पीछे छोड़ दिया.” इस बैठक को पीएम मोदी द्वारा ट्रंप की मांगों को पूरा करने और सार्वजनिक असहमति को कम करने के रूप में रणनीतिक कदम बताया. रिपोर्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की जमकर तारीफ की और यहां तक कि उन्होंने ट्रंप के चुनावी नारे को कॉपी करते हुए कहा, "मेक इंडिया ग्रेट अगेन."

वाशिंगटन के साथ रिश्तों को सुधारना था मकसद

एपी ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा का मुख्य उद्देश्य वाशिंगटन के साथ रिश्तों को सुधारना था, जो हाल ही में यूक्रेन युद्ध पर नई दिल्ली की तटस्थता के कारण कमजोर हो गए थे. प्रधानमंत्री की शांति के पक्ष में की गई टिप्पणी को एपी ने इस संदर्भ में महत्वपूर्ण बताया, यह टिप्पणी पुतिन के साथ शांति वार्ता के लिए ट्रंप के प्रयासों में सहायक हो सकती है.

Live Updates
2025-02-15 07:04 GMT

5 महीने पहले दिया Elon Musk के बच्चे को जन्म, इंफ्लुएंसर का दावा; एक्स पोस्ट कर किया खुलासा

 एरोल मस्क के बयान के बाद अब एलन मस्क से जुड़ी एक खबर सामने आई है. जहां एक इंफ्लुएंसर ने दावा किया है कि वह एलन मस्क के बच्चे की मां है. साथ ही, उसने 5 महीने पहले उनके बच्चे को जन्म दिया है. एशले सेंट ने एक पर पोस्ट कर लिखा'पांच महीने पहले मैंने दुनिया में एक नए बच्चे का वेलकम किया.

एलन मस्क पिता हैं.' उन्होंने लैटिन में लिखा एलिया लैक्टा एस्ट (द डाई इज कास्ट)" के साथ कैप्शन किया, जिसका मतलब है कि अब पीछे मुड़ने का कोई रास्ता नहीं है. इसके आगे एशले ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में अपने बच्चे की सेफ्टी के लिए इस मामले को निजी रखने का फैसला किया था.

Similar News