चार फुट का दूल्हा और 5 फुट की दुल्हनिया! कैसे Timothy Muttoo के प्यार में पड़ी Anita Wing Lee? हैरान कर देगी इनकी लव स्टोरी
अनीता बताती हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मोटिवेशनल स्पीकर निक वुजिसिक और उनकी पत्नी काने की कहानी से बहुत प्रेरणा ली. निक वुजिसिक जन्म से ही बिना हाथ-पैर के हैं, लेकिन उन्होंने अपना जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा बनाने में बिताया है.;
कभी-कभी ज़िंदगी हमें ऐसे रास्तों पर ले जाती है, जहां प्यार वैसा नहीं होता जैसा हम सोचते हैं, ये ना तो किसी की हाइट, रंग, शरीर या समाज की उम्मीदों पर टिका होता है. असली प्यार तो दिल और आत्मा से जुड़ता है. ऐसी ही एक सच्ची और खास प्रेम कहानी है कनाडा के टोरंटो में रहने वाली अनीता विंग ली और टिमोथी मुट्टू की.
इन दोनों की जोड़ी दिखने में भले ही आम नहीं लगे, लेकिन इनका प्यार बेहद सच्चा और गहरा है. आज इनकी कहानी इंटरनेट पर लाखों लोगों को उम्मीद और सच्चे प्यार पर भरोसा करने की वजह दे रही है. इस जोड़े की शादी की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर सामने आईं, तो कई लोगों ने सोचा कि ये एआई-जेनरेटेड इमेज है. लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि ये वास्तविक इंसानों की सच्ची लव स्टोरी है, इंटरनेट पर इस जोड़े को प्यार और सराहना की बौछार मिलने लगी.
बर्थडे पार्टी में हुई मुलाकात
अनीता और टिम, दोनों ही टोरंटो में पले-बढ़े और कुछ ही मील की दूरी पर चर्च जाते थे. फिर भी, वे कभी आमने-सामने नहीं आए जैसे किस्मत किसी खास पल का इंतज़ार कर रही थी. यह मौका आया 2021 में, जब एक कॉमन दोस्त की बर्थडे पार्टी में उनकी पहली मुलाकात हुई.टिम पेशे से इंजीनियर हैं और एक मानवीय संस्था के सह-संस्थापक भी हैं. जब उन्होंने अनीता को पहली बार देखा, तो उनके मन में कुछ खास जागा. वे अनीता को और जानना चाहते थे. लेकिन अनीता के लिए टिम शुरुआत में केवल एक अच्छे दोस्त से ज़्यादा कुछ नहीं थे.
चार फुट लंबे मुट्टू से कैसे हुआ प्यार
अनीता ने बाद में खुलकर स्वीकार किया कि टिम की हाइट जो लगभग चार फुट है उनके लिए शुरुआत में एक रुकावट थी. उन्होंने खुद से पूछा, एक सामान्य 5'4'' महिला एक चार फुट लंबे पुरुष के प्यार में कैसे पड़ सकती है?. इस आंतरिक संघर्ष ने अनीता को सोचने पर मजबूर किया. एक समय के लिए उन्होंने इस संबंध को रोमांटिक दिशा में नहीं बढ़ने दिया. लेकिन कुछ समय बाद, जब उन्होंने खुद को गहराई से परखा, तो जवाब उन्हें आत्मा के स्तर पर मिला.
ऐसे हुई अनीता इंस्पायर्ड
अनीता बताती हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मोटिवेशनल स्पीकर निक वुजिसिक और उनकी पत्नी काने की कहानी से बहुत प्रेरणा ली. निक वुजिसिक जन्म से ही बिना हाथ-पैर के हैं, लेकिन उन्होंने अपना जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा बनाने में बिताया है. उनकी शादी और उनके रिश्ते की गहराई ने अनीता को टिम के बारे में एक बार फिर सोचने पर मजबूर किया.
एक साथी में चाहती थी वो मिला
अनीता ने कहा कि जब उन्होंने टिम के चरित्र, आत्मा और मूल्यों को गहराई से देखा, तो उन्हें महसूस हुआ कि जो गुण वे एक जीवनसाथी में ढूंढ़ रही थी, वो टिम में पूरे थे. टिम ने हर परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास किया वह एक ईश्वर में आस्था रखने वाला, दयालु, संवेदनशील और विचारशील इंसान था. उसमें कोई भी 'रेड फ्लैग' नहीं था. अनीता ने यह भी कहा कि जब उन्होंने जीवनसाथी के लिए प्रार्थना की थी, तब उन्होंने कभी किसी लंबे व्यक्ति की दुआ नहीं की थी.
विश्वास और प्यार धीरे-धीरे बढ़ता है
टिम और अनीता के रिश्ते की नींव मजबूत दोस्ती और साझा मूल्यों पर रखी गई थी. धीरे-धीरे यह रिश्ता गहराता गया, और दोनों ने 2024 के सितंबर में सगाई कर ली. इसके बाद जून 2025 में उन्होंने शादी कर ली, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. उनकी लव स्टोरी को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सराहना मिली. अपनीअपनी वेबसाइट पर अनीता और टिम ने लिखा, 'हम अपनी कहानी इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज की दुनिया में प्यार अक्सर सिर्फ दिखावे वाला और जल्दी बदलने वाला होता है. लेकिन हम ऐसे प्यार में विश्वास करते हैं जो धीरे-धीरे बढ़ता है, मजबूत होता है और लंबे समय तक टिकता है. ऐसा प्यार जो दोस्ती, भरोसे और एक जैसी सोच पर बना हो.'