डोनाल्ड ट्रंप की बीमारी को लेकर फिर छिड़ी बहस, पहले हाथ पर धब्बे और अब गंजे आए नजर
डोनाल्ड ट्रंप की इन नई तस्वीरों ने न केवल उनके हेल्थ को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर हाथ पर धब्बे के बाद बिना बाल वाली फोटो ने सभी को चौंका दिया है. अब लोगों का कहना है कि ट्रंप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं.;
अमेरिका की सियासत उस वक्त अचानक गर्मा गई जब सोमवार सुबह व्हाइट हाउस के बाहर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुछ नई तस्वीरें सामने आईं. इन तस्वीरों ने न केवल सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया, बल्कि राजनैतिक हलकों में भी सरगर्मी बढ़ा दी. हर ओर एक ही सवाल घूम रहा है. क्या ट्रंप की तबीयत ठीक है? पहले हाथ पर धब्बे अब गंजेपन की फोटो सामने आई है.
इस तस्वीरों में ट्रंप को देखकर लोग चौंक उठे. उनके बाल लगभग गायब थे, चेहरा थका हुआ और बदला-बदला लग रहा था. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया कि यह शख्स ट्रंप हो ही नहीं सकते हैं. लेकिन यदि हैं, तो क्या वे किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं?
ट्रंप के हुए बाल गायब
इन नई तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा ट्रंप के सिर की ओर. जहां पहले सुनहरे घने बाल उनकी पहचान थे. अब वहां लगभग गंजापन नजर आ रहा था. कुछ यूजर्स ने इसे 'एक रात में चमत्कारिक बदलाव' कहा, तो कुछ ने सीधे सवाल किया 'क्या ट्रंप की कीमोथैरेपी चल रही है?' चेहरे की त्वचा भी कुछ खिंची और थकी हुई सी दिखाई दी. यह सब देखकर लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि शायद ट्रंप किसी गुप्त मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजर रहे हैं.
हाथ पर थे काले धब्बे
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप की शारीरिक स्थिति को लेकर चर्चाएं हुई हों. कुछ दिन पहले ही उनके हाथ पर एक गहरा काला धब्बा देखा गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. उस समय भी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि यह किसी बीमारी या इलाज का लक्षण हो सकता है. अब जबकि उनके चेहरे और बालों में भी बदलाव देखा गया है, लोगों ने इन दोनों घटनाओं को आपस में जोड़कर गंभीर बीमारी की आशंका जताई है.
सोशल मीडिया पर बहस
एक्स और इंस्टाग्राम पर हजारों पोस्ट्स में एक ही चर्चा है, ट्रंप में इतना बदलाव क्यों? जहां एक यूजर ने लिखा 'उनकी तस्वीरें देखकर मैं दंग रह गया. क्या ये वही ट्रंप हैं?. वहीं, एक अन्य यूजर ने पूछा कि 'उनके सारे बाल अचानक कहां चले गए? यह बिल्कुल सामान्य नहीं है.' कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि ट्रंप का कोई डुप्लीकेट इस्तेमाल किया जा रहा है, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
मेडिकल ट्रीटमेंट का असर या गंभीर बीमारी?
राजनीतिक विश्लेषकों और मेडिकल विशेषज्ञों ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है. उनका कहना है कि बाल झड़ना, चेहरे का बदलना और काले धब्बे जैसे लक्षण किसी कैंसर ट्रीटमेंट, खासकर कीमोथैरेपी या इम्यूनोथेरेपी के साइड इफेक्ट हो सकते हैं. डॉक्टरों के अनुसार, ऐसे बदलाव अक्सर तब दिखाई देते हैं जब व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा हो और उसका इलाज चल रहा हो. हालांकि, बिना मेडिकल रिकॉर्ड के इस पर कोई ठोस बात कहना संभव नहीं है.
व्हाइट हाउस और ट्रंप की चुप्पी
अब तक न व्हाइट हाउस ने और न ही डोनाल्ड ट्रंप ने इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. ट्रंप, जो आम तौर पर हर मुद्दे पर मुखर रहते हैं, इस बार पूरी तरह चुप हैं. इस चुप्पी ने ही इन अटकलों को और हवा दी है. लोग कह रहे हैं कि अगर सब कुछ सामान्य होता, तो ट्रंप अब तक खुद सामने आकर सफाई दे चुके होते.