EVM विवाद को एलन मस्क ने दी संजीवनी, कहा - हैक हो सकती है मशीन, चुनाव में न की जाए इस्तेमाल
एलन मस्क ने ईवीएम हैक पर बयान दिया है. इससे देश में एक बार फिर यह मुद्दा सुर्खियों में आ गया है. लोगों ने फिर से चर्चा शुरू कर दी है. मस्क ने कहा कि मैं एक टेक्निशियन हूं और मैं बस इतना जानता हूं कि ईवीएम से वोटिंग नहीं होनी चाहिए. क्योंकि इसे हैक किया जा सकता है.;
Elon Musk On EVM Hack: हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए. हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से सवाल उठाए गए. कांग्रेस को हार बर्दाश्त नहीं हुई और उसने भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि विवाद में टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) की एंट्री हो गई है.
एलन मस्क ने ईवीएम हैक पर बयान दिया है. इससे देश में एक बार फिर यह मुद्दा सुर्खियों में आ गया है. लोगों ने फिर से चर्चा शुरू कर दी है. ईवीएम पर दिए मस्क के बयान ने मामले पर 'आग में घी डालने' का काम किया है.
EVM क्या बोले एलन मस्क
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने कहा कि मैं एक टेक्निशियन हूं और मैं बस इतना जानता हूं कि ईवीएम से वोटिंग नहीं होनी चाहिए. क्योंकि इसे हैक किया जा सकता है. मस्क ने कहा कि ये मशीन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से जुड़ी होती है और उसे हैक करना संभव है. इससे पहले जून 2024 में उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भी कहा था कि ईवीएम हैक हो सकता है.
हरियाणा रिजल्ट पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
हरियाणा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए. पार्टी ने कहा कि ये तंत्र की जीत है, लोकतंत्र की नहीं. पवन खेड़ा ने कहा था कि नतीजे चौंकाने वाले हैं और जमीनी स्तर से बिल्कुल विपरीत हैं. भाजपा ने ईवीएम में गड़बड़ी की है. हमारी पार्टी को जनता सपोर्ट कर रही थी. लेकिन रिजल्ट बदल दिया गया.
राहुल गांधी ने किया था मस्क का समर्थन
मस्क के बयान का कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने समर्थन किया था. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स है और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. उन्होंने हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होने से लोकतंत्र दिखावा बन जाता है. इसमें धोखाधड़ी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
बीजेपी ने किया था हमला
जून में दिए मस्क के बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी थी. भाजपा नेता चंद्रशेखर नेने ने कहा था कि हमारे यहां इंटरनेट कनेक्टेड ईवीएम नहीं है जिससे आप इसे हैक कर सकते हैं. एलन मस्क का दृष्टिकोण अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है - जहां वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीनें बनाने के लिए नियमित कंप्यूटर प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं."