मेरी पार्टनर आधी इंडियन, चंद्रशेखर से इंस्पायर्ड है बेटे का नाम; निखिल कामथ के पॉडकास्ट में भारत को लेकर क्या-क्या बोले एलन मस्क?

शिवॉन जिलिस एक बहुत ही समझदार और सफल महिला हैं. वह एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में ऑपरेशन्स और खास प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर हैं. उससे पहले वे ओपनएआई (OpenAI) और टेस्ला में भी ऊंचे पदों पर काम कर चुकी हैं.;

( Image Source:  X : @ElonMusk_LordX )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 Dec 2025 8:35 AM IST

हाल ही में जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट 'WTF is' में दुनिया के सबसे चर्चित बिजनेसमैन एलन मस्क आए. बातचीत के दौरान मस्क ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक ऐसा राज खोला, जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर तुरंत हलचल मच गई. मस्क ने बताया कि उनकी मौजूदा पार्टनर शिवॉन जिलिस (Shivon Zilis) आधी भारतीय मूल की हैं.

बहुत कम लोगों को यह बात पता थी. उन्होंने यह भी बताया कि उनका एक बेटा है, जिसका मिडिल नेम 'शेखर' रखा गया है. यह नाम किसी और के लिए नहीं, बल्कि नोबेल अवार्ड विनर महान भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर (S. Chandrasekhar) के सम्मान में रखा गया है. जब मस्क ने यह बात कही तो निखिल कामथ हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि शिवॉन की जड़ें भारत से भी जुड़ी हुई हैं. 

शिवॉन जिलिस आखिर हैं कौन?

शिवॉन जिलिस एक बहुत ही समझदार और सफल महिला हैं. वह एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में ऑपरेशन्स और खास प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर हैं. उससे पहले वे ओपनएआई (OpenAI) और टेस्ला में भी ऊंचे पदों पर काम कर चुकी हैं. शिवॉन का बचपन कनाडा में बीता वे बहुत छोटी उम्र में ही गोद ली गई थी. उनके बायोलॉजिकल पिता संभवत पढ़ाई के लिए विदेश आए किसी भारतीय या दक्षिण एशियाई छात्र थे.  बाद में शिवॉन ने अमेरिका की प्रसिद्ध येल यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और फिलॉसफी में डिग्री हासिल की. उनकी काबिलियत को देखते हुए फोर्ब्स और लिंक्डइन ने उन्हें दुनिया के टॉप यंग टैलेंटेड प्रोफेशनल्स की लिस्ट में जगह दी थी. 

एलन मस्क और शिवॉन के कितने बच्चे हैं?

मस्क और शिवॉन के कुल चार बच्चे हैं- जुड़वा बच्चे – स्ट्राइडर और अजूर, एक बेटी आर्केडिया, एक बेटा सेल्डन लिकरगस. इनमें से एक बच्चे का मिडिल नेम 'शेखर' है, जो सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर को ट्रिब्यूट है. मस्क ने कहा कि इतना बड़ा परिवार और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां चलाना आसान नहीं है, लेकिन शिवॉन और वे मिलकर बहुत अच्छे से सब कुछ मैनेज कर लेते हैं. 

आखिर 'शेखर' नाम क्यों चुना?

सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर एक बहुत बड़े भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक थे. इन्होंने तारों (सितारों) के जन्म, जीवन और मौत को समझने में ऐतिहासिक काम किया था. इसी काम के लिए उन्हें 1983 में फिजिक्स का नोबेल अवार्ड मिला था. एलन मस्क विज्ञान और वैज्ञानिकों के बहुत बड़े फैन हैं.  वे चंद्रशेखर के काम से बहुत प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने अपने बेटे के नाम में 'शेखर' जोड़ा ताकि आने वाली जनरेशन को भी इस महान वैज्ञानिक की याद रहे. 

भारतीय टैलेंट के बारे में मस्क ने क्या कहा?

बात यहीं नहीं रुकी एलन मस्क ने खुलकर कहा कि पिछले कई दशकों से अमेरिका ने भारतीय टैलेंट्स से बहुत फायदा उठाया है. चाहे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी जैसी कंपनियों के सीईओ हों या साइंस-टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाले टॉप वैज्ञानिक और इंजीनियर ज्यादातर भारतीय मूल के लोग ही हैं. लेकिन अब अमेरिका के सख्त वीजा नियमों और इमिग्रेशन पॉलिसी की वजह से यह टैलेंट आने में दिक्कत महसूस कर रहा है. मस्क का मानना है कि अगर अमेरिका चाहता है कि वह दुनिया में नंबर-1 बना रहे, तो उसे भारतीय और दूसरे देशों के टैलेंट को आसानी से आने देना चाहिए.

Similar News