ट्रंप ने फिर खेला 'मेक इन USA' कार्ड, Apple को दी धमकी; कहा- भारत में नहीं, अमेरिका में बनाओ iPhone; वरना...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple को चेतावनी दी है कि यदि iPhone का निर्माण अमेरिका में नहीं किया गया, तो कंपनी को 25% आयात शुल्क देना होगा. ट्रंप ने साफ कहा कि भारत या किसी और देश में नहीं, iPhone सिर्फ अमेरिका में ही बनना चाहिए. भारत या किसी अन्य देश में निर्मित iPhone स्वीकार्य नहीं होंगे.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 May 2025 7:59 PM IST

Trump warns Apple over iPhone manufacturing : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple को चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhone देश के भीतर निर्मित नहीं होते, तो कंपनी को 25% आयात शुल्क का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत या किसी अन्य देश में निर्मित iPhone स्वीकार्य नहीं होंगे.

ट्रंप ने Apple के CEO टिम कुक को सूचित किया है कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone केवल अमेरिका में ही बनाए जाने चाहिए. अन्यथा, कंपनी को कम से कम 25% टैरिफ का भुगतान करना होगा.

Apple के शेयरों में 2.5% की गिरावट

इस चेतावनी का असर यह हुआ कि प्री-मार्केट ट्रेडिंग में Apple के शेयरों में 2.5% की गिरावट दर्ज की गई, और अमेरिका के स्टॉक फ्यूचर्स में भी हल्की गिरावट देखी गई. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप के पास किसी एक खास कंपनी पर टैरिफ लगाने का कानूनी अधिकार वास्तव में है या नहीं. Apple ने ट्रंप की इस नई चेतावनी पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

चीन की जगह भारत में iPhone बना रहा Apple

ट्रंप की पिछली टैरिफ नीति के बाद Apple ने चीन की जगह भारत को उत्पादन का नया विकल्प बनाना शुरू कर दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जून से अमेरिका में बिकने वाले ज़्यादातर iPhone भारत में बने होंगे.

ट्रंप की यह चेतावनी अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग नौकरियों को वापस लाने की उनकी व्यापक नीति का हिस्सा है, लेकिन क्या ऐसा टैरिफ वास्तव में लागू किया जा सकेगा, यह अभी भी सवालों के घेरे में है.

Similar News