आसमान से आई आफत! अमेरिका के सैन डिएगो में रिहायशी इलाके में गिरा विमान, 15 घर जलकर खाक; कई लोगों की मौत
अमेरिका के सैन डिएगो शहर में एक छोटा विमान रिहायशी इलाके में गिर गया, जिससे कई लोगों की मौत हो गई और करीब 15 घरों में आग लग गई. हादसा घने कोहरे के बीच मोंटगोमरी-गिब्स एयरपोर्ट के पास हुआ, जब सेसना 550 विमान लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. विमान ने कई घरों और वाहनों को सीधी टक्कर मारी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जांच FAA और NTSB की टीमें कर रही हैं.

San Diego Plane Crash accident USA: संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन डिएगो में एक छोटा विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कई लोगों की मौत हो गई और लगभग 15 घरों में आग लग गई. यह दुर्घटना 22 मई को सुबह लगभग 3:45 बजे मर्फी कैन्यन क्षेत्र में हुई, जब एक सेसना 550 विमान मोंटगोमरी-गिब्स एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के पास उतरने की कोशिश कर रहा था.
घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे विमान ने कई घरों और वाहनों को सीधे टक्कर मारी. दुर्घटना के बाद, क्षेत्र में जेट ईंधन फैल गया और आग लग गई, जिससे लगभग 15 घरों और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा.
विमान में सवार यात्रियों की हुई मौत
सैन डिएगो के सहायक अग्निशमन प्रमुख डैन एडी ने बताया कि सभी पुष्टि की गई मौतें विमान के यात्रियों की थीं. जमीन पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लगभग 100 लोगों को निकाला गया है. मीलर एलीमेंटरी स्कूल में एक अस्थायी निकासी केंद्र स्थापित किया गया.
दुर्घटना की हो रही जांच
संघीय विमानन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इस दुर्घटना की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान ने न्यू जर्सी के टेटरबोरो हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, और विचिटा, कंसास में ईंधन भरने के बाद सैन डिएगो के मोंटगोमरी-गिब्स एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था.
चश्मदीदों ने बताया खौफनाक मंजर
सैन डिएगो के मर्फी कैन्यन इलाके में मंगलवार सुबह 3:45 बजे एक निजी विमान सेसना 550 रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे ने पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा दिया. नजदीक रहने वाले क्रिस्टोफर मूर ने बताया कि वो और उनकी पत्नी तेज धमाके की आवाज से जागे. उन्होंने खिड़की से देखा कि धुआं उठ रहा है. वे फौरन अपने बच्चों को लेकर बाहर भागे. भागते वक्त उन्होंने देखा कि एक गाड़ी पूरी तरह आग की लपटों में घिरी हुई थी. मूर ने कहा, "यह बहुत डरावना था, लेकिन ऐसे वक्त में सिर्फ जान बचाना जरूरी होता है."
दमकल विभाग के असिस्टेंट चीफ डैन एडी ने बताया कि कई घरों पर सीधी टक्कर हुई है. पूरे इलाके में जेट फ्यूल फैल गया है. हमारा मुख्य लक्ष्य है कि सभी घरों की तलाशी लेकर लोगों को सुरक्षित निकाला जाए. घनी धुंध की वजह से दृश्यता बेहद खराब थी. सामने कुछ भी साफ नहीं दिख रहा था.
विमान में कितने लोग सवार थे, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) के मुताबिक, विमान में 6 से 8 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी. अभी तक किसी की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.