अमेरिका के अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बन सकते हैं Stephen Miller, जानें उनके बारे में

Who Is Stephen Miller: स्टीफन मिलर डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में बेहद प्रभावशाली व्यक्ति रहे हैं. वह खास तौर पर ट्रंप के 'America First' अजेंडे, कट्टर इमिग्रेशन नीतियों और राष्ट्रवादी बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब राष्ट्रपति ट्रम्प मिलर को अगला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त कर सकते हैं. पहले कार्यकाल में वह सीनियर एडवाइजर और स्पीच राइटर की जिम्मेदारी निभा रहे थे. मिलर कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित हैं और आव्रजन की आलोचना करते हैं.;

( Image Source:  @MilaLovesJoe )

Who Is Stephen Miller: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सरकार में नए-नए चेहरों को मौका दिया रहा है. उन्होंने कई बड़े दिग्गजों को अपनी कैबिनेट से लेकर मंत्रालयों में अहम जिम्मेदारी सौंपी है. अब इस लिस्ट में ट्रम्प के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और होमलैंड सिक्योरिटी एडवाइजर स्टीफन मिलर (Stephen Miller) का नाम भी शामिल हो गया है.

राष्ट्रपति ट्रम्प स्टीफन मिलर को अगला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त कर सकते हैं. इस संबंध में खुद ट्रम्प ने संकेत दिए हैं. माइक वॉल्ट्ज के इस्तीफे के बाद यह जानकारी सामने आई है. बता दें कि मिलर ने ट्रम्प के पहले कार्यकाल में मुस्लिम बैन, शरणार्थी विरोधी नीतियों, ड्रीमर्स प्रोग्राम को बढ़ावा दिया था.

कौन हैं स्टीफन मिलर?

स्टीफन मिलर का जन्म 23 अगस्त 1985 को अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हुआ था. उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की. वह रूसी यहूदी प्रवासी परिवार से आते हैं. उनकी शादी कैटी वाल्डमैन से हुई, वह पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सेक्रेटरी पद पर थीं. मिलर ने हमेशा से ट्रम्प समर्थक रहे हैं.

उन्हें कड़े आव्रजन नीतियों के लिए जाना जाता है. पहले कार्यकाल में वह सीनियर एडवाइजर और स्पीच राइटर की जिम्मेदारी निभा रहे थे. मिलर कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित हैं और आव्रजन की आलोचना करते हैं. ट्रम्प मिलर की विचारधारा और नीतियों को लेकर सख्ती की वजह से उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बना सकते हैं.

ट्रम्प सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मिलर की स्पीच

हाल ही अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार बनने 100 दिन पूरे होने पर कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार ने मंत्री और सांसद ने सरकार की नीतियों और योजनाओं की चर्चा की. इस दौरान स्टीफन मिलर ने संतुलन व्यापार पर जोर दिया. मिलर ने कहा, अमेरिका को चीन के साथ ऐसा व्यापारिक रिश्ता चाहिए, जो देश की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान न पहुंचाए.

उन्होंने कहा, अमेरिका अब चीन को अपनी बौद्धिक संपदा चोरी करने, व्यापार में घाटा, अमेरिका के बाजार में सस्ते और अवैध सामान बेचने और अपनी करेंसी में हेरफेर की अनुमति नहीं देगा. इसलिए ऐसा व्यापार करना होगा, जिससे अमेरिका को कोई नुकसान न हो.

Similar News